IND vs SA3rd ODI: साउथ अफ्रीका दौरे पर भारतीय क्रिकेट टीम ने काफी खराब प्रदर्शन किया है. भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ (IND vs SA) टेस्ट सीरीज 1-2 से गंवाने के बाद वन डे सीरीज भी हार गई है. लेकिन प्रतिष्ठा बचाने आखिरी वन डे मैच (IND vs SA 3rd ODI) केपटाउन के न्यूलैंड्स मैदान पर खेलने उतरी. जहां, साउथ अफ्रीका (South Africa) की तरफ से मिली 288 रनों के टारगेट को हासिल करने से चूक गई और रोमांचक मुकाबला 4 रन से हार गई.
धवन चमके पंत ने किया निराश
इस मैच में (IND vs SA3rd ODI) साउथ अफ्रीकी की तरफ से मिली 288 रनों का पीछा करने उतरी टीम इंडिया की शुरूआत बेहद खराब रही जब टीम का स्कोर 18 रन था उसी समय कप्तान केएल राहुल 9 रन के निजी स्कोर पर लुंगी एनगिडी के हाथों आउट होकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, इसके बाद सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) और विराट कोहली (Virat Kohli) ने 98 रनों की साझेदारी कर मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई.
शिखर धवन 61 रन बनाकर सिसंडा मगाला की गेंद पर आउट हुए. पिछले मैच में 85 रन बनाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को 4 थे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया. इसी ओवर में छक्का लगाकर खाता खोलने के चक्कर में पंत शून्य के स्कोर पर लौट गए.
कोहली ने बढ़ाया शतक का इंतजार
पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने 63 गेंद पर वनडे करियर की 64वीं फिफ्टी लगाई. फिफ्टी लगाते ही कोहली ने स्टेडियम की ओर देखा और अर्धशतक अपनी बेटी वामिका को समर्पित किया. दरअसल, इस मैच को देखने के लिए उनकी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बेटी वामिका के साथ पहुंची थी.
हालांकि, भारतीय फैंस को निराश तब हुई जब विराट कोहली अपना 71वां शतक इस मैच में भी नहीं लगा सके. विराट कोहली केश महाराज के स्पेल के आखिरी ओवर में 65 रन बनाकर दुर्भाग्य तरीके से कप्तान तेंबा बावुमा के हाथों कैच आउट होकर वापस पवेलियन लौटे. इसके बाद श्रेयस अय्यर 26, सूर्यकुमार यादव 39, जयंत यादव 2 रन बनाकर आउट हुए.
आखिरी ओवर में हारी इंडिया
223 रनों पर टीम इंडिया के 7 विकेट गिरने के बाद निचले क्रम के बल्लेबाजों ने पारी को संभाला. दीपक चाहर ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 गगनभेदी छक्के की बदौलत 52 रन बनाए. आठवें विकेट के लिए दीपक चाहर ने जसप्रीत बुमराह के साथ 55 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर जीत की आस जगा दी थी. लेकिन आखिरी ओवरों में चाहर के आउट होते ही टीम इंडिया के हाथों से यह मैच निकल गया. जसप्रीत बुमराह 12 और युजवेंद्र चहल 2 रन बनाकर आउट हुए. पूरी टीम 49.2 ओवर में 283 रनों पर सिमट गई. साउथ अफ्रीका के लिए लुंगी एन्गिडी ने 3 विकेट लिए. फेहलुकवायो को भी 3 विकेट मिले. सिसांदा मगाला, केशव महाराज को 1-1 विकेट मिला.
4 बदलाव के साथ उतरी टीम इंडिया
टीम इंडिया के कप्तान केएल राहुल ने साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया. वन डे सीरीज में 0-2 से पिछड़ रही भारतीय टीम ने तीसरे और आखिरी मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बदलाव किए. टीम में रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, वेंकटेश अय्यर और भुवनेश्वर कुमार को बाहर का रास्ता दिखाते हुए सूर्यकुमार यादव, जयंत यादव, प्रसिद्ध कृष्णा और दीपक चाहर को शामिल किया गया. इसका नतीजा बॉलिंग के दौरान देखने को भी मिला. भारत के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन विकेट झटके. इसके अलावा दीपक चाहर और जसप्रीत बुमराह ने दो-दो विकेट लिए.