IPL 2022 Mega Auction की तारीख और वेन्यू(Venue) दोनो ही तय हो चुकी है। बैंगलोर में 12 और 13 फरवरी को होने जा रहा है IPL 2022 Mega Auction. इस बार सबकी नजर इस बात पर टीकी है कि कि इस सीजन में कौन खिलाड़ी सबसे मंहगा बिकने वाला है।
कौन होगा सबसे मंहगा खिलाड़ी
IPL 2022 Mega Auction के लिए सभी टीमें अपनी खिलाड़ियों की लिस्ट के साथ तैयार बैठी है। फैंस की नजर इस पर बात टीकी है कि इस बार कौन सी टीम किस प्लेयर को सबसे अधिक दाम में खरीदेगी। दरअसल IPL 2022 में दो नयी टीमें भी डेब्यू करने जा रही है, जिसमें लखनऊ की टीम ने के एल राहुल के साथ 17 करोड़ का कॉन्ट्रैक्ट(contract) किया है।
ड्राफ्ट के हिसाब से केएल राहुल(KL Rahul) अब तक के सबसे मंहगें खिलाड़ी हैं, लेकिन अब सबकी नजर IPL 2022 Mega Auction पर है कि क्या कोई खिलाड़ी इसमें के एल राहुल से आगे निकल सकता है या नहीं।
के एल राहुल पर लगी सबसे ज्यादा बोली
आईपीएल में डेब्यू करने वाली लखनऊ की टीम ने के एल राहुल को 17 करोड़ में खरीद ली है इतना ही नहीं के एल राहुल अब सबसे मंहगें खिलाड़ी बन चुके हैं। पिछले सीजन में क्रिस मॉरिस(Chris Moriss) सबसे महंगे बिके थे उनपर 16.25 करोड़ की बोली लगी थी। लेकिन इस बार ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि IPL 2022 Mega Auction में ये कुछ खिलाड़ी है जो के एल राहुल के महंगे प्लेयर का रिकॉर्ड तोड़ सकते है। ऐसे में अभी फिलहाल एक ही खिलाड़ी का नाम सामने आ रहा है।
ये खिलाड़ी हो सकता है सबसे महंगा
के एल राहुल IPL 2022 में अबतक सबसे महंगे खिलाड़ी साबित हुए है जिसे डेब्यू कर रही लखनऊ की टीम ने खरीदा है। इस सीजन से पहले किसी भी सीजन में किसी भी खिलाड़ी पर इतनी बोली नहीं लगी थी। लेकिन ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि IPL 2022 Mega Auction में एक खिलाड़ी ऐसा है जिसपर टीम के एल राहुल से भी ज्यादा बोली लगा सकती है।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि वह खिलाड़ी डेविड वॉर्नर(David Warner) या श्रेयस अय्यर(Shreyas Iyer) हो सकते है, तो बता दें कि आप गलत सोच रहे हैं। यहां जिस खिलाड़ी पर सबसे ज्यादा बोली लगने की बात चल रही है वह साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटन डिकॉक(Quinton de Kock) है। जी हां, अभी हाल ही हुए भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के तीनों ही मैच में डिकॉक ने शानदार प्रदर्शन दिया है।
उन्होनें पहले वनडे में भले ही 27 रन बनाये थे लोकिन जल्दी विकेट गिर जाने के वजह से उन्होनें टीम को संभाला भी था। इसके बाद दूसरे वनडे में 78 रन और तीसरे में 124 रन बनाये थे। उनके इस प्रदर्शन को देखकर ऐसा लग रहा है कि IPL 2022 Mega Auction में उनपर सबसे ज्यादा बोली लग सकती है और वो के एल राहुल को पीछे छोड़ सकते है।
भारत साउथ अफ्रीका सीरीज में श्रेयस अय्यर का कुछ खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला तो ऐसे में आप ये अनुमान लगा सकते है कि श्रेयस अय्यर पर सबसे ज्यादा बोली नहीं लगाई जा सकती है।