MP: यहां बेखौफ हैं माफिया, अवैध खनन रोकने पहुंची पुलिस पर दाग दीं गोलियां
Cricket Loversजनवरी 24, 2022
0
News24 Hindi
News24 Hindi: पढ़ें देश दुनिया की ताज़ा ख़बरें, हिंदी में ताज़ा समाचार(Hindi News), ब्रेकिंग न्यूज़(Breaking News), वीडियो, तस्वीरें, क्रिकेट, बॉलीवुड (भारतीय फिल्म उद्योग), व्यवसाय, भारतीय अर्थव्यवस्था, अंतर्राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था, गैजेट्स, नवीनतम तकनीकी समाचार। ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए न्यूज़ 24 से जुड़े रहें।
: शासन-प्रशासन दावे चाहे कितने भी करें लेकिन मध्य प्रदेश के ग्वालियर चंबल अंचल में माफिया बेखौफ होते जा रहे हैं। बीती रात तिघरा थाना क्षेत्र में अवैध उत्खनन कर रहे माफिया की घेराबंदी करने पहुंची पुलिस पार्टी पर गोलियां चलाने का मामला सामने आया है, जहां बदमाश जेसीबी लेकर फरार हो गए। पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दरअसल, बीती रात तहसीलदार भूमिजा सक्सेना ने पुलिस को सूचना दी थी कि गांव खेरिया के जंगल में अवैध रूप से पत्थर उत्खनन किया जा रहा है। इस सूचना के आधार पर पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची और देखा कि वहां एक जेसीबी मशीन द्वारा जंगल में पत्थर तोड़ने का अवैध उत्खनन किया जा रहा था।
इस दौरान पुलिस पार्टी जैसे ही जेसीबी मशीन की तरफ आगे बढ़ी तो अवैध खनन कर रहे लोगों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाना शुरू कर दी। मौके पर पुलिस पार्टी में जवानों की संख्या कम होने के चलते बमुश्किल अपनी जान बचाई और वायरलेस के जरिए थाने को सूचना देते हुए अतिरिक्त बल की मांग की।
लेकिन जब तक अतिरिक्त पुलिस बल मौके पर पहुंचा तब तक अवैध उत्खनन कर रहे माफिया मशीन को लेकर भाग गए। फिलहाल, अज्ञात आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का मामला दर्ज कर उनकी तलाश तेज कर दी है।