मुंबई।
'बिग बॉस 15' (Bigg Boss 15) अब अपने फिनाले के बहुत करीब है। ऐसे में कंटेस्टेंट्स ट्राफी जीतने के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं। फिनाले के मौके पर सभी कंटेस्टेंट्स आते हैं जो कि पहले ही घर से बाहर हो चुके हैं। इसी कड़ी अब खबर ये आ रही है कि राखी सावंत के पति रितेश फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे।
जानकारी के मुताबिक, राखी सावंत (Rakhi Sawant) के पति रितेश (Ritesh) फिनाले में शामिल नहीं हो पाएंगे। बता दें कि रितेश ने बतौर वाइल्ड कार्ड घर में एंट्री ली थी। हालांकि कुछ दिनों बाद ही उन्हें घर से बेघर कर दिया गया। अब उन्होंने मीडिया से बातचीत की है जिसमें उन्होंने साफ कर दिया कि वो फिनाले का हिस्सा नहीं होंगे। रितेश ने बताया, 'फिलाने अटैंड नहीं करूंगा क्योंकि मैं उस वक्त मुंबई में नहीं रहूंगा। फिलाने वाले दिन मेरी एक जरूरी मीटिंग है। और उस दिन मुझे मुंबई से बाहर जाना है। घर के अंदर जाने से मेरा बहुत नुकसान हुआ था। 90 पर्सेंट संभावना है कि मैं फिनाले में शामिल नहीं हो पाऊंगा।'
उन्होंने आगे कहा,'राखी एक एंटरटेनर है। वह जीतना डिजर्व करती है। राखी अच्छी है। लोगों को एंटरटेन करने की बात जब आती है तो वह बिल्कुल नैचुरल है। खुद को नीचा दिखाकर सामने वाले का एंटरटेनमेंट करना उसका टैलेंट है। उसके पास वह क्वॉलिटी है। राखी की मां को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, तब वह बिग बॉस के घर में लोगों को हंसा रही थी।'
आपको बताते चलें कि, तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakas), निशांत भट्ट (Nishant Bhatt), प्रतीक सहजपाल (Pratik Sehajpal), करण कुंद्रा (Karan Kundrra), राखी सावंत (Rakhi Sawant), शमिता शेट्टी (Shamita Shetty), इन सभी को टिकट-टू-फिनाले मिल चुका है। वहीं रश्मि देसाई (Rashami Desai) , देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattachajee) और अभिजीत बिचुकले (Abhijit Bichukale) पर खतरे की तलवार लटक रही है।
]]>