Ads Area

पाकिस्तान से टेस्ट सीरीज के बीच बुरी खबर, ऑस्ट्रेलिया के इस दिग्गज क्रिकेटर की हुई मौत, आया था हार्ट अटैक

Australian wicketkeeper Rod Marsh has died at the age of 74 after suffering a heart attack last week

ऑस्ट्रेलियाई टीम की पाकिस्तान के साथ आज से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. लेकिन, उसके आगाज से पहले एक बुरी खबर है. खबर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) से जुड़ी है, जिनका साल की उम्र में निधन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस पूर्व विकेटकीपर को पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मार्श का निधन एडिलेड के अस्पताल में हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट खेलने वाले रॉड मार्श अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी रॉस को छोड़ गए.

74 साल के मार्श पिछले हफ्ते बुल्स मास्टर्स चैरिटी ग्रुप के एक कार्यक्रम के लिए बुंडाबर्ग गए थे. हार्ट अटैक आने के बाद बुल्स मास्टर्स के आयोजकों जॉन ग्लेनविल और डेविड हिलियर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था.

ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे 96 टेस्ट

रॉड मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक चर्चित हस्ती रहे हैं. उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 355 शिकार करने के अलावा, विकेट के आगे 3 शतक के साथ 3633 रन भी ठोके हैं. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 6 टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले वो तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वनडे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 92 खेले हैं, जिसमें 1225 रन बनाए हैं.

इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी रहे हैं. 2016 में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. उनके निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर है.

एडिलेड में क्रिकेट एकेडमी को किया हेड

क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो एडिलेड में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एकेडमी के हेड भी रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर बनने से पहले उन्होंने इंग्लैंड में भी एकेडमी खोली. रॉड मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम के मेंबर भी रहे हैं. उन्हें साल 1981 में खेलों में योगदान के लिए ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर के सम्मान से भी नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: टूर्नामेंट से पहले 3 दिन का कड़ा क्वारंटीन जरूरी, BCCI ने टीमों को बताया बायो-बबल प्रोटोकॉल



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/australian-wicketkeeper-rod-marsh-has-died-at-the-age-of-74-after-suffering-a-heart-attack-last-week-1093161.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad