
ऑस्ट्रेलियाई टीम की पाकिस्तान के साथ आज से ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. लेकिन, उसके आगाज से पहले एक बुरी खबर है. खबर ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ विकेटकीपर बल्लेबाज रॉड मार्श (Rod Marsh) से जुड़ी है, जिनका साल की उम्र में निधन हो गया है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) के इस पूर्व विकेटकीपर को पिछले हफ्ते क्वींसलैंड में हार्ट अटैक (Heart Attack) आया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. मार्श का निधन एडिलेड के अस्पताल में हुआ. ऑस्ट्रेलिया के लिए 96 टेस्ट खेलने वाले रॉड मार्श अपने पीछे 3 बच्चे और पत्नी रॉस को छोड़ गए.
74 साल के मार्श पिछले हफ्ते बुल्स मास्टर्स चैरिटी ग्रुप के एक कार्यक्रम के लिए बुंडाबर्ग गए थे. हार्ट अटैक आने के बाद बुल्स मास्टर्स के आयोजकों जॉन ग्लेनविल और डेविड हिलियर ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था.
ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले थे 96 टेस्ट
रॉड मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट में एक चर्चित हस्ती रहे हैं. उन्होंने 1970 से 1984 के बीच 96 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया के लिए खेले हैं, जिसमें उन्होंने विकेट के पीछे 355 शिकार करने के अलावा, विकेट के आगे 3 शतक के साथ 3633 रन भी ठोके हैं. इंग्लैंड में सबसे ज्यादा 6 टेस्ट फिफ्टी जड़ने वाले वो तीसरे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. वनडे मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के लिए उन्होंने 92 खेले हैं, जिसमें 1225 रन बनाए हैं.
इसके अलावा वो ऑस्ट्रेलिया की पुरुष क्रिकेट टीम के सेलेक्टर भी रहे हैं. 2016 में उन्होंने यह पद छोड़ दिया था. उनके निधन पर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में शोक की लहर है.
We are deeply saddened by the passing of Rod Marsh.
A brilliant wicketkeeper and hard-hitting batter, Rod’s contribution to Australian cricket was outstanding and he will be truly missed.
Our thoughts are with his wife Ros, children Paul, Dan and Jamie and his many friends. pic.twitter.com/DXR0rEyZjx
— Cricket Australia (@CricketAus) March 4, 2022
Australian cricket is in mourning after one of its greatest players and most influential figures passed away early this morning.
RIP Rod Marsh: https://t.co/9Ae4V7p5lK pic.twitter.com/M31tUY0nap
— cricket.com.au (@cricketcomau) March 4, 2022
एडिलेड में क्रिकेट एकेडमी को किया हेड
क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो एडिलेड में ऑस्ट्रेलियन क्रिकेट एकेडमी के हेड भी रहे थे. ऑस्ट्रेलिया के नेशनल सेलेक्टर बनने से पहले उन्होंने इंग्लैंड में भी एकेडमी खोली. रॉड मार्श ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के हॉल ऑफ फेम के मेंबर भी रहे हैं. उन्हें साल 1981 में खेलों में योगदान के लिए ऑर्डर ऑफ ब्रिटिश अंपायर के सम्मान से भी नवाजा गया.
यह भी पढ़ें: IPL 2022: टूर्नामेंट से पहले 3 दिन का कड़ा क्वारंटीन जरूरी, BCCI ने टीमों को बताया बायो-बबल प्रोटोकॉल
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/australian-wicketkeeper-rod-marsh-has-died-at-the-age-of-74-after-suffering-a-heart-attack-last-week-1093161.html