
मोहाली में जैसे ही टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट (India vs Sri Lanka) खेलने उतरेगी तो वो पल विराट कोहली (Virat Kohli 100th Test) के जीवन के सबसे खास लम्हों में से एक होगा. वो इसलिए क्योंकि विराट कोहली टेस्ट मैचों का शतक जो पूरा कर देंगे. मोहाली में विराट कोहली (Virat Kohli) 100वां टेस्ट मैच खेलने वाले हैं. उनसे पहले 11 भारतीय खिलाड़ियों ने इस कारनामे को अंजाम दिया है, जिसमें सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, अनिल कुंबले, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली, हरभजन सिंह, वीरेंद्र सहवाग, दिलीप वेंगसरकर, इशांत शर्मा, कपिल देव और सुनील गावस्कर शामिल हैं. अब विराट कोहली इन दिग्गजों की लिस्ट में शामिल हो जाएंगे.
विराट कोहली का टेस्ट करियर कमाल का रहा है. 99 टेस्ट मैचों में उनके बल्ले से 27 शतक निकले हैं और वो 50.39 की ओसत से 7962 रन बना चुके हैं. कोहली के ये आंकड़े सच में कमाल हैं. पिछले कुछ सालों में कोहली का औसत गिरा है. 84 टेस्ट के बाद उनकी बैटिंग एवरेज 54 से ज्यादा थी. आइए आपको बताते हैं कि 99 टेस्ट के बाद दूसरे भारतीय दिग्गज बल्लेबाजों की क्या औसत थी, उनके बल्ले से कितने रन निकले थे?
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंदुलकर का 99 टेस्ट के बाद 57.99 का बल्लेबाजी औसत था और उनके बल्ले से 30 शतक, 33 अर्धशतक निकले थे. सचिन ने 99 टेस्ट के बाद 8351 रन बनाए थे.
राहुल द्रविड़
99 टेस्ट के बाद राहुल द्रविड़ का औसत सबसे ज्यादा 58.16 था. इस दौरान द्रविड़ के बल्ले से 8492 रन निकले थे. द्रविड़ ने हालांकि 22 शतक और 41 अर्धशतक जड़े थे.
सौरव गांगुली
99 टेस्ट के बाद पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली का बल्लेबाजी औसत 43.17 था. उन्होंने 6346 रन बनाए थे और वो 15 शतक और 30 अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे थे.
वीवीएस लक्ष्मण
भारत के दिग्गज बल्लेबाजों में से एक वीवीएस लक्ष्मण ने 99 टेस्ट के बाद 6313 रन बनाए थे. लक्ष्मण का बल्लेबाजी औसत 45.41 था और उनके बल्ले से 13 शतक, 36 अर्धशतक निकले थे.
वीरेंद्र सहवाग
99 टेस्ट के बाद वीरेंद्र सहवाग का बल्लेबाजी औसत भी 50 पार था. सहवाग ने 50.84 की औसत से 8,448 रन बनाए थे, जिसमें 23 शतक और 32 अर्धशतक शामिल थे.
सुनील गावस्कर
पूर्व कप्तान और दिग्गज ओपनर सुनील गावस्कर ने 99 टेस्ट के बाद 8394 रन बनाए थे. गावस्कर के बल्ले से 53.46 की औसत से रन निकले, जिसमें 30 शतक शामिल थे.
दिलीप वेंगसरकर
दिलीप वेंगसरकर ने भी 99 टेस्ट के बाद 46.21 की औसत से 6331 रन बनाए जिसमें 17 शतक और 31 अर्धशतक शामिल थे.
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के 100वें टेस्ट के लिए बेताब हैं उनके दोस्त, बताया 14 साल पहले कैसा था उनका यह साथी
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-100th-test-find-out-the-batting-performance-of-other-indian-legends-after-99-matches-1092719.html