Ads Area

CSK-रवींद्र जडेजा में बातचीत बंद, स्टार ऑलराउंडर और टीम में बढ़ी दरार, अलगाव तय?

Ravindra Jadeja Csk

इंडियन प्रीमियर लीग के पिछले सीजन को गुजरे ढाई महीने ही हुए हैं और नया सीजन आने में अभी करीब सात या आठ महीने बाकी हैं. इसके बावडूद आईपीएल से जुड़ी खबरें लगातार आती रहती हैं. दो महीने पहले बंपर मीडिया राइट्स डील ने जमकर चर्चा बटोरी. अब कुछ ऐसा सामने आ रहा है, जिससे चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस खासे निराश होंगे. कई दिग्गज खिलाड़ियों के पिछले 2-3 साल में अलग होने के बाद अब स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ भी करीब 10 साल पुराना रिश्ता खत्म होने वाला है.

नहीं हो रही CSK-जडेजा में बातचीत

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टीम धाकड़ भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा और फ्रेंचाइजी अधिकारियों के बीच आईपीएल 2022 सीजन खत्म होने के बाद से ही कोई संपर्क नहीं हुआ है. अब सवाल उठेगा कि जब आईपीएल फिलहाल हो ही नहीं रहा तो संपर्क में रहने का क्या मतलब. इसका जवाब भी रिपोर्ट में है और वह यह है कि CSK हर सीजन के बाद भी अपने खिलाड़ियों के साथ किसी न किसी वजह से संपर्क में रहती है और कभी किसी कैंपेन या अन्य वजहों से उनसे बातचीत करती रहती है. जडेजा के मामले में ऐसा नहीं है.

चोट को लेकर भी नहीं दिया अपडेट

ये इसलिए भी अहम है क्योंकि आईपीएल 2022 के अंतिम दिनों में जडेजा चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे और इसके बाद उन्होंने नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिहैबिलिटेशन की प्रक्रिया पूरी की थी. हाल ही में इंग्लैंड और वेस्टइंडीज दौरे पर भी उनके चोटिल होने की खबर आई थी. अब अगर किसी खिलाड़ी को फ्रेंचाइजी ने 16 करोड़ रुपये में रिटेन किया है, तो उसके स्वास्थ्य की जानकारी वह टीम लेगी ही, लेकिन CSK और जडेजा के बीच ऐसी कोई बातचीत नहीं हुई है.

कप्तानी को लेकर हुआ जड्डू-CSK में बवाल

ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों की राहें जुदा होना लगभग तय है. इस सबकी शुरुआत पिछले सीजन के बीच में हुई थी. 2022 सीजन की शुरुआत में एमएस धोनी ने टीम की कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था और जडेजा को कप्तान बनाया गया था, लेकिन पहले 8 में से सिर्फ 2 मैचों में जीत के बाद जडेजा को हटाकर धोनी को वापस कप्तान बनाया गया. इस तरह हटाए जाने से जडेजा बेहद खफा थे और फिर चोट के कारण जैसे ही उनका सीजन वक्त से पहले खत्म हुआ, तो उनके और CSK के बीच बातचीत बंद हो गई. जडेजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से CSK से जुड़े पोस्ट भी हटा दिए.

रिपोर्ट में साथ ही दावा किया जा रहा है कि कुछ फ्रेंचाइजियों ने जडेजा को अगले सीजन की ऑक्शन से पहले साइन करने में इच्छा जताई है और हालात पर नजरें रखे हुए हैं. ऐसे में अब सब कुछ इस इस साल के अंत में होने वाली रिटेंशन प्रक्रिया पर निर्भर करेगा और वहीं से तस्वीर साफ होगी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ravindra-jadeja-and-csk-relation-break-up-ipl-2022-captaincy-issue-chennai-super-kings-au84-1402107.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad