Ads Area

IND vs ZIM: टीम इंडिया का डर सच साबित हुआ, स्टार खिलाड़ी फिर चोट के कारण बाहर

Washington Sundar

जिस बात की आशंका जताई जा रही थी, वह अब सच साबित हो गई. भारतीय क्रिकेट टीम के युवा ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर की चोट के बाद वापसी और लंबी खिंच गई है. एक बार फिर चोट ने वॉशिंगटन सुंदर के करियर में रुकावट डाल दी है. काउंटी क्रिकेट में लगी चोट के कारण सुंदर 18 अगस्त से शुरू हो रही भारत-जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. भारत और जिम्बाब्वे के बीच 3 वनडे मैच खेले जाने हैं, जिसके साथ सुंदर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करने वाले थे.

इंग्लैंड में खेलते हुए लगी चोट

सुंदर को पिछले सप्ताह ही इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप के दौरान कंधे में चोट लगी थी. वह लैंकाशर काउंटी क्लब की ओर से खेल रहे थे और फील्डिंग के दौरान उन्हें ये चोट लगी थी. इसके बाद से ही उनके इस सीरीज में खेलने पर आशंका के बादल मंडराने लगे थे. अब ये सच साबित हो गया है. समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 22 साल के वॉशिंगटन सुंदर को इस चोट से उबरने में वक्त लगेगा और ऐसे में वह तीन मैचों की सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.

NCA में लौटेंगे सुंदर

फरवरी के बाद से ही चोट के कारण सुंदर टीम इंडिया के लिए एक भी मैच नहीं खेल पाए हैं और अब फिर से वापस आने में और वक्त लगना तय है. इस बारे में BCCI के एक सूत्र ने पीटीआई को बताया, “हां, वॉशिंगटन सुंदर जिम्बाब्वे सीरीज से बाहर हो गए हैं. रॉयल लंदन कप में लैंकाशर और वूस्टरशर के बीच मैच के दौरान फील्डिंग करते हुए उनके बाएं कंधे में चोट लग गई. उन्हें नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन से गुजरना होगा.”

फिटनेस समस्याओं से भरा एक साल

ऑफ स्पिन-ऑलराउंडर के लिए पिछला एक साल फिटनेस से जुड़ी समस्याओं से भरा पड़ा रहा है. पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर टीम इंडिया और काउंटी टीम के बीच हुए अभ्यास मैच के दौरान उनकी उंगली में चोट लग गई थी, जिसके कारण वह करीब 4-5 महीने तक बाहर रहे थे. इसके बाद उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में वापसी की थी और फिर जनवरी में साउथ अफ्रीका दौर पर ODI सीरीज के लिए चुने गए थे. इसके लिए रवाना होने से पहले ही कोरोना संक्रमण ने ये मौका भी छीन लिया.

फिर फरवरी में उन्होंने वापसी की और वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में हिस्सा लिया, लेकिन फिर हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो गए. इसके बाद सुंदर की वापसी IPL 2022 से हुई, लेकिन यहां भी उनकी उंगलियों में चोट लगी, जिसके चलते कुछ मैचों से बाहर बैठना पड़ा था. IPL के बाद उन्हें काउंटी क्रिकेट के लिए भेजा गया, जहां वह अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, लेकिन अब इस चोट ने फिर करियर में रुकावट डाल दी है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/washington-sundar-injured-ruled-out-of-india-vs-zimbabwe-odi-series-au84-1402125.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad