
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दमदार जीत दर्ज की है. इसमें टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के नाबाद शतक का अहम रोल रहा. उनकी 100 रनों की पारी की वजह से भारत का अब चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में जाना लगभग तय हो चुका है. इसके साथ ही उन्होंने ने एक बार फिर से साबित कर दिया है कि क्रिकेट की दुनिया में उन्हें क्यों किंग कहा जाता है. लंबे समय से फॉर्म से बाहर चल रहे कोहली ने इस अहम मैच को जीताकर, कमबैक तो किया ही है. साथ ही अपने आलोचकों को एक खास संदेश भी दिया है. आइये जानते हैं उन्होंने मैच के बाद अपनी इस पारी को लेकर क्या कहा?
कोहली ने बताया कमबैक का राज
विराट कोहली ने मैच भारत को मैच जिताने के बाद इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने अपने अलाचकों को जवाब देने के साथ ही कमबैक का राज बताया. उनके मुताबिक वो बाहरी आलोचनाओं पर ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं. वो अपने एनर्जी को बनाए रखने के साथ मानसिक चीजों पर भी काम करते हैं. ताकि हमेशा फील्ड पर अपना 100 प्रतिशत दे सकें. उनका कहना है कि इससे उन्हें गर्व महसूस होता है.
कोहली ने कहा ‘मुझे अपनी खेल की अच्छी समझ है. कोशिश थी कि बाहरी शोर से दूर रहूं. अपने एनर्जी लेवल और दिमाग में आ रहे विचारों का ख्याल रखूं. मैं खुद से कहता रहा कि फील्ड पर हर गेंद पर अपना 100% दूंगा. इसकी वजह से ही मुझे गर्व महसूस होता है. ‘ विराट का कहना है कि ’36 की उम्र में इस तरह का प्रदर्शन करने के लिए काफी जान लगाना पड़ता है. रन बनाकर अच्छा लग रहा है. इससे कुछ दिनों तक मेरा आत्मविश्वास और एनर्जी बनी रहेगा.’
विराट ने अपनी पारी पर क्या कहा?
विराट कोहली को बड़े स्टेज का हीरो माना जाता है. दुबई में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ये करके भी दिखाया है. फॉर्म में नहीं होने के बावजूद कोहली ने 111 गेंद में 100 रनों की नाबाद खेलकर अपने वापसी का ऐलान कर दिया. मैच के बाद उन्होंने कहा ‘सेमीफाइनल की जगह पक्की करने वाले ऐसे अहम मैच में इस तरह बैटिंग करके अच्छा लगता है. मुझे अपने खेल की अच्छी समझ है. मेरा काम है मैं बीच के ओवरों को कंट्रोल करुं. ज्यादा रिस्क ना लूं और तेज गेंदबाजों के खिलाफ अटैक करुं.’ विराट ने इस दौरान शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर की भी जमकर तारीफ की.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-reacts-after-match-winning-century-against-pakistan-says-its-about-keeping-outside-noise-away-ind-vs-pak-champions-trophy-3135783.html