
पाकिस्तान के खिलाफ एक बार फिर टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला चल गया. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया के ग्रुप मैच में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ बेहतरीन शतकीय पारी खेली और टीम को जीत दिलाई. इस दौरान कोहली ने 14 हजार रन भी पूरे किए. ऐसी बेहतरीन पारी के बावजूद विराट कोहली ने मैच के दौरान कुछ ऐसा किया, जिस पर सवाल उठ गए. यहां तक कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने तो विराट को जमकर लताड़ भी लगा दी. कोहली ने आखिर ऐसी क्या गलती की, आपको बताते हैं.
कोहली ने की ये गलती
असल में दुबई में रविवार 23 फरवरी को भारत और पाकिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी में टक्कर हुई. पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 241 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में टीम इंडिया ने तेज शुरुआत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का विकेट गंवा दिया था. इसके बाद कोहली ने पहले शुभमन गिल और फिर श्रेयस अय्यर के साथ मिलकर बेहतरीन साझेदारियां की. खास तौर पर अय्यर और कोहली की शतकीय साझेदारी ने टीम इंडिया की जीत पर मुहर लगा दी थी.
मगर इस साझेदारी के दौरान ही कोहली ने कुछ ऐसा किया, जो सुनील गावस्कर को पसंद नहीं आया. असल में हारिस रऊफ की एक गेंद को विराट कोहली ने खेला और उस पर सिंगल ले लिया. मगर जैसे ही कोहली दूसरे छोर पर पहुंचे, फील्डर का थ्रो उनकी तरफ आया. कोहली ने यहां पर गेंद को अपने हाथ से रोकने की कोशिश की.
गावस्कर ने इसलिए लगाई फटकार
बात यहीं पर खत्म हो गई थी लेकिन अगली ही गेंद के बाद कॉमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर ने इसे कोहली की बड़ी गलती बताते हुए उन्हें लताड़ लगाई. गावस्कर ने कहा कि कोहली को ये नहीं करना चाहिए था. उन्होंने इस बात पर ध्यान दिलाया कि अगर कोहली गेंद को हाथ नहीं लगाते तो इस बात की संभावना भी हो सकती थी कि पीछे खड़े पाकिस्तानी खिलाड़ी से मिसफील्डिंग भी हो सकती थी, जिससे टीम इंडिया को एक अतिरिक्त रन लेने का मौका भी मिल सकता था. मगर कोहली के हाथ लगाने के कारण गेंद की रफ्तार धीमी पड़ गई थी और इसी बात पर गावस्कर खफा थे.
शतक जमाकर दिलाई जीत
हालांकि कोहली ने इस गलती को फिर नहीं दोहराया और एक शानदार शतक जमाकर न सिर्फ अपनी फॉर्म में वापसी का ऐलान किया, बल्कि टीम इंडिया को आसान जीत भी दिलाई. कोहली ने 111 गेंदों में 7 चौकों की मदद से नाबाद 100 रन की पारी खेली. कोहली के बल्ले से निकला आखिरी चौका उन्हें 51वें वनडे शतक तक ले गया और साथ ही टीम की जीत पर मुहर भी लगी. कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ ये चौथा वनडे शतक है, जबकि आईसीसी इवेंट में उन्होंने दूसरी बार पाकिस्तान के खिलाफ शतक लगाया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sunil-gavaskar-unhappy-with-virat-kohli-after-he-stops-ball-while-batting-against-pakistan-3135775.html