Ads Area

शेन वॉर्न की कैसे गई थी जान? मौत के 3 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

शेन वॉर्न की कैसे गई थी जान? मौत के 3 साल बाद हुआ बड़ा खुलासा

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज लेग स्पिनर शेन वॉर्न की मौत 4 मार्च 2022 को थाईलैंड में हुई थी. तब पोस्टमार्टम के बाद उनके निधन की वजह हार्ट अटैक को बताया गया था. लेकिन अब वॉर्न की अचानक हुई मौत के 3 साल बाद उस मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ये खुलासा ब्रिटिश मीडिया ने किया है. खुलासे के मुताबिक थाईलैंड के जिस आलीशान विला में वॉर्न की डेड बॉडी पाई गई थी, वहीं से एक सेक्स ड्रग भी पाया गया था. लेकिन मामला तूल ना पकड़े इसलिए वॉर्न के कमरे की जांच में जुटे पुलिस अधिकारियों ने उसे वहां से हटा दिया था.

तो क्या इस वजह से गई थी वॉर्न की जान?

डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक, नाम ना छापने की शर्त पर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि वॉर्न के कमरे से उन्हें ‘कामाग्रा’ नाम का एक बेहद पावरफुल सेक्स ड्रग मिला था. रिपोर्ट के मुताबिक ‘कामाग्रा’ भारत में बनने वाली सेक्स दवा है और ये थाईलैंड में बिना डॉक्टर के पर्चे के भी उपलब्ध है. पुलिस अधिकारी के मुताबिक उस दवा का ओवरडोज शेन वॉर्न की मौत के लिए जिम्मेदार हो सकता है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें उस दवा को वॉर्न के मौत वाले कमरे से हटाने का आदेश दिया गया था.

डेली मेल ने पुलिस अधिकारी के हवाले से आगे लिखा कि जिस कमरे में वॉर्न की मौत हुई थी, वहां से सेक्स ड्रग को हटाने के आदेश ऊपर से आ रहे थे, जिसमें कि ऑस्ट्रेलिया के सीनियर अधिकारी भी शामिल लग रहे थे. ऑफिशिएली वॉर्न की मौत की वजह हार्ट अटैक है. लेकिन, उसके पीछे कामाग्रा का ओवरडो़ज भी हो सकता है. इसकी पुष्टि करने कोई नहीं आएगा.

वॉर्न की जान लेने वाली दवा का भारत कनेक्शन!

कामाग्रा एक इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की दवा है. भारत में तैयार होने वाला ये सेक्स ड्रग ब्रिटेन में बैन है. लेकिन अवैध होने और राष्ट्रीय औषधि एजेंसी से मान्यता ना मिलने के बावजूद भी थाईलैंड में इस दवा का मिलना सामान्य है. ये वहां धड़ल्ले से मिलती है.
हालांकि, वॉर्न ने इस दवा का कितना सेवन किया था, उसका नहीं पता. पुलिस अधिकारी के मुताबिक डेली मेल ने रिपोर्ट में लिखा कि घटनास्थल पर उल्टी और खून के निशान भी थे. लेकिन, हमें जो करने का आदेश मिला था, हमने वही किया. हमने कामाग्रा के अवशेषों को वहां से मिटा दिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shane-warne-death-cause-new-update-reveals-not-heart-attack-australia-ex-cricketer-died-with-this-reason-3207343.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad