
IPL 2025 में 30 मार्च की शाम राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स से हुआ. इस मैच में राजस्थान के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा ने बस एक विकेट लिया और वो महेंद्र सिंह धोनी का रहा. मैच नाजुक मोड़ पर था और उस पल में धोनी का वो विकेट राजस्थान के लिए जीत की चाबी जैसा था. कप्तान रियान पराग ने जिस भरोसे के साथ मैच के आखिरी ओवर में गेंद संदीप शर्मा को थमाई थी, वो उस पर पूरी तरह खरे उतरे थे. नतीजा ये हुआ कि राजस्थान की टीम जीतने में कामयाब रही. लेकिन, उसके बाद संदीप शर्मा ने क्या किया? उन्होंने किसे वीडियो कॉल किया और क्यों?
संदीप शर्मा ने बेटे को किया VIDEO कॉल
चेन्नई सुपर किंग्स से मैच के बाद संदीप शर्मा ने वीडियो कॉल पर अपने बेटे से बात की. बेटे के साथ हुई उनकी बातचीत का वीडियो सामने आया है. इस वीडियो को राजस्थान रॉय़ल्स ने खुद शेयर किया है. दाएं हाथ के तेज गेंदबाज संदीप शर्मा वीडियो कॉल पर बेटे से क्या बात कर रहे हैं, वो इसमें साफ-साफ सुनाई दे रहा है. बातचीत से पता चलता है कि उनका बेटा मैच को देखने के लिए जगा रहा. उसने अपने पापा को आखिरी ओवर में 19 रन डिफेंड करते भी देखा. और, अपने पापा की टीम को जीतते भी.
View this post on Instagram
अब सो जाओ… संदीप शर्मा ने बेटे से कहा
वीडियो में आप देख सकते हैं कि राजस्थान रॉयल्स के सपोर्ट स्टाफ के एक सदस्य जब संदीप के बेटे से पूछते हैं कि क्या उसने पापा को टीवी पर देखा? तो वो कहता है कि हां. फिर उसके बाद संदीप शर्मा अपने बेटे से कहते हैं कि अंकल भी अब कह रहे हैं कि सो जाओ, काफी देर हो चुकी है. ऐसा कहते हुए संदीप उसे हाथ हिलाते हुए बाय कहते हैं. वीडियो में संदीप के पीछे शिमरोन हेटमायर भी दिख रहे हैं. वो भी संदीप के बेटे को हाथ हिलाते हुए बाय कहते हैं.
CSK के खिलाफ संदीप शर्मा ने 4 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 42 रन देकर एक बेशकीमती विकेट लिया था.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sandeep-sharma-video-call-to-his-son-after-taking-ms-dhoni-wicket-in-rr-vs-csk-match-in-ipl-2025-3205613.html