Ads Area

संदीप शर्मा ने इस हथियार से धोनी को बनाया शिकार, IPL में दूसरी बार CSK के खिलाफ किया ये कमाल

संदीप शर्मा ने इस हथियार से धोनी को बनाया शिकार, IPL में दूसरी बार CSK के खिलाफ किया ये कमाल

IPL 2025 का 11वां मैच राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला गया. ये मुकाबला आखिरी ओवर तक गया और बेहद रोमांचक रहा. इस दौरान राजस्थान की टीम ने बाजी मारी और संदीप शर्मा हीरो बनकर उभरे. उन्होंने दुनिया के बेस्ट फिनिशर माने जाने वाले महेंद्र सिंह धोनी को धूल चटा दी और अंतिम ओवर में 20 रन डिफेंड कर लिए. धोनी के सामने अच्छे से अच्छे गेंदबाज भी आखिरी ओवर में हार माने लेते हैं. लेकिन संदीप ने ना सिर्फ धोनी को अपना शिकार बनाया बल्कि उन्होंने अपनी टीम को 6 रनों से जीत भी दिलाई. CSK के खिलाफ उन्होंने ये कमाल दूसरी बार किया है. लेकिन क्या आपको पता कि कैसे संदीप ने इस काम को अंजाम दिया? आइये जानते हैं आखिरी ओवर के रोमांच की कहानी.

इस हथियार से किया धोनी का शिकार

चेन्नई सुपरकिंग्स ने 183 रन चेज करते हुए 19 ओवर में 163 रन बना लिए थे. अब आखिरी 6 गेंद में उसे 20 रन बनाने थे और धोनी के साथ रवींद्र जडेजा क्रीज पर मौजूद थे. हालांकि, स्ट्राइक धोनी के पास थी. ऐसे समय में धोनी के सामने आमतौर पर गेंदबाज घबरा जाते हैं और गलती कर बैठते हैं. लेकिन 31 साल के संदीप पूरी प्लानिंग के साथ आए थे. उन्होंने सबसे पहले एक स्लोअर बाउंसर मारी. हालांकि, ये गेंद वाइड हो गई लेकिन उन्होंने खुद को शांत रखा. अगली गेंद पर उन्होंने वाइड फुल टॉस को अपना हथियार बनाया. धोनी ने ऑफ स्टम्प पर शफल किया और गेंद को मिड विकेट पर छक्का लगाने की कोशिश की.

लेकिन गेंद उनके पहुंच से दूर थी, इस वजह से वो पूरी ताकत से शॉट नहीं खेल सके और बॉल बाउंड्री के अंदर ही रह गई. वहां तैनात शिमरॉन हेटमायर ने डाइव लगाकर उनका शानदार कैच पकड़ लिया. इस तरह वाइड फुल टॉस पर धोनी संदीप शर्मा का शिकार हो गए. उनके आउट होते ही जीतने की उम्मीद काफी कम हो गई. जेमी ओवरटन ने दूसरी गेंद पर सिंगल लेकर जडेजा को दिया, लेकिन वो भी सिर्फ स्ट्राइक रोटेट कर सके. फिर ओवरटन ने अगली 3 गेंदों पर 1 छक्का लगाया और 2 डबल लिए. इससे चेन्नई की टीम 176 रन तक ही पहुंच सकी. संदीप ने इस तरह अंतिम ओवर में धोनी और जडेजा के रहते 20 रन डिफेंड कर लिए.

2023 में भी दे चुके हैं मात

संदीप शर्मा इससे पहले आईपीएल 2023 के सीजन में भी आखिरी ओवर में धोनी और जडेजा को मात दे चुके हैं. तब उन्होंने दोनों के खिलाफ अंतिम 6 गेंद पर 21 रन डिफेंड किए थे. संदीप ने सीएसके के गढ़ चेपॉक में धोनी को अंतिम गेंद पर 5 रन नहीं बनाने दिए थे. तब उन्होंने यॉर्कर को अपना हथियार बनाया था. दरअसल, संदीप ने उस वक्त आखिरी ओवर की पहली बॉल डॉट फेंकी थी.

लेकिन इसके बाद धोनी ने अगली 2 गेंद पर 2 छक्के जड़ दिए थे. वहीं चौथी और 5वीं गेंद पर एक-एक रन बने थे. अब आखिरी गेंद पर चेन्नई सुपरकिंग्स को जीत के लिए 5 रनों की जरूरत थी और स्ट्राइक पर धोनी थे. फिर संदीप शर्मा ने गजब की यॉर्कर फेंकी थी, जो बिल्कुल जड़ में गिरी थी. धोनी इस पर सिर्फ एक रन ही बना सके थे. इस तरह संदीप शर्मा ने धोनी के सामने 21 रन डिफेंड किए थे. उनकी इस दमदार गेंदबाजी की बदौलत राजस्थान की टीम 15 साल बाद CSK को उसके घर में पहली बार हराने में सफल रही थी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sandeep-sharma-defends-20-runs-against-csk-gets-out-ms-dhoni-on-wide-full-toss-3205500.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad