
वर्ल्ड कप 2023 की हार का गम भले ही दूर नहीं हो सका हो लेकिन टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतकर इसे थोड़ा कम जरूर कर दिया है. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया. इसके साथ ही 12 साल बाद टीम इंडिया आईसीसी के किसी वनडे टूर्नामेंट की चैंपियन बन गई. इस जीत की खुशी सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों को ही नहीं, बल्कि पूरे देश को है क्योंकि कई साल से देखा जा रहा सपना अब पूरा हो गया. मगर इस जीत में भी टीम इंडिया के 3 खास खिलाड़ियों को थोड़ी मायूसी हाथ लगी क्योंकि वो इससे चूक गए.
दुबई में हुए फाइनल में जीत के साथ टीम इंडिया ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता. इसके साथ ही रोहित शर्मा, विराट कोहली, रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने जहां अपने खाते में एक और ट्रॉफी जोड़ी, तो वहीं मोहम्मद शमी, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे अनुभवी खिलाड़ियों ने अपना-अपना पहला खिताब जीता. मगर टीम इंडिया के लिए लगातार खेलने वाले तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अलग-अलग कारणों से इस सफलता का हिस्सा बनने से चूक गए.
जसप्रीत बुमराह
जसप्रीत बुमराह, भारतीय गेंदबाजी की रीढ़ माने जाते हैं. उन्होंने पिछले साल टीम इंडिया को टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जिताने में सबसे अहम भूमिका निभाई थी. हालांकि, चोटों ने उनके करियर में बाधा डाली है, जिसके चलते वो कई बड़े टूर्नामेंट्स से दूर रहे. कुछ ऐसा ही उनके साथ चैंपियंस ट्रॉफी के वक्त भी हुआ. टूर्नामेंट से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोट के कारण वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए. टीम इंडिाय को उनकी कमी कुछ मौकों पर महसूस जरूर हुई लेकिन फिर भी टीम ने खिताब जीत लिया. बुमराह अगर टीम में होते तो इस वक्त उनके पास भी चैंपियंस ट्रॉफी का मेडल और सफेद जैकेट होती.
मोहम्मद सिराज
मोहम्मद सिराज ने हाल के वर्षों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया है. खास तौर पर वनडे फॉर्मेट में पिछले 2 सालों में वो भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे. उनकी स्विंग और लगातार अच्छी लाइन-लेंथ ने उन्हें टीम इंडिया का एक अहम हिस्सा बनाया था. हालांकि, टूर्नामेंट से ठीक पहले फॉर्म में थोड़ी गिरावट और दुबई की परिस्थितियों को देखते हुए टीम के बैलेंस के कारण वो स्क्वॉड में जगह नहीं बना सके और इस खिताबी सफलता का हिस्सा बनने से चूक गए.
यशस्वी जायसवाल
यशस्वी जायसवाल भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारों में से एक हैं. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के बाद जायसवाल ने टेस्ट क्रिकेट में भी अपना करियर शुरू होने के बाद से ही कमाल का प्रदर्शन किया है. हालांकि टॉप ऑर्डर में सीनियर खिलाड़ियों की मौजूदगी के कारण वो वनडे फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए थे और यही कारण है कि उन्हें इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में जगह नही मिली. हालांकि, बुमराह और सिराज की तरह वो भी पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे लेकिन दूसरी ट्रॉफी पर अपना नाम लिखवाने का मौका उनके हाथ से निकल गया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/jasprit-bumrah-yashasvi-jaiswal-and-mohammed-siraj-missed-winning-champions-trophy-team-india-3166996.html