
टीम इंडिया को चैंपियंस ट्रॉफी जिताकर कप्तान रोहित शर्मा ने फैंस को अनंत खुशियों से भर दिया है. इसके साथ ही फाइनल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन कर रोहित ने ये भी साफ कर दिया कि अभी उनके अंदर काफी क्रिकेट बाकी है. करीब 10 महीनों में दो खिताब जीतने के बाद क्या अब रोहित 2027 में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप में भी खेलना चाहते हैं? क्या रोहित इस आखिरी खिताब पर भी अपने हाथ रखने को तैयार हैं? भारतीय कप्तान ने इसका जवाब दिया है और ये ऐसा जवाब है, जो फैंस को थोड़ी उम्मीद भी देगा तो थोड़ा परेशान भी करेगा.
रिटायरमेंट से किया इनकार
दुबई में खेले गए फाइनल में टीम इंडिया को खिताब जिताने के बाद रोहित शर्मा ने अपने भविष्य को लेकर कुछ खास बातें कहीं. इस टूर्नामेंट से पहले और खास तौर पर फाइनल से पहले तो यही माना जा रहा था कि ये उनका आखिरी टूर्नामेंट और आखिरी मैच भी हो सकता है. यही समझा जा रहा था कि फाइनल का नतीजा चाहे जो भी हो, रोहित इस फाइनल के बाद संन्यास लेंगे. मगर कप्तान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में साफ कर दिया था कि फिलहाल इस फॉर्मेट से वो रिटायर नहीं हो रहे हैं और जैसा चल रहा है, वैसा ही चलता रहेगा.
वर्ल्ड कप 2027 को लेकर क्या बोले रोहित?
हालांकि रोहित वनडे वर्ल्ड कप 2027 में भी खेलेंगे या नहीं, इसे लेकर रोहित फिलहाल किसी भी तरह का वादा नहीं कर रहे. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के एक दिन बाद आईसीसी को दिए खास इंटरव्यू में रोहित ने साफ किया कि इस वक्त उनके लिए ऐसा दावा करना मुश्किल है. रोहित ने कहा, “मैं अपने विकल्प खुले रख रहा हूं और देखता हूं कि मैं कैसा खेलता हूं. इस वक्त में काफी अच्छा खेल रहा हूं और इस टीम के साथ इंजॉय कर रहा हूं, टीम भी मेरा साथ पसंद कर रही है, जो कि अच्छी बात है. मैं 2027 की बात अभी नहीं कर सकता क्योंकि ये अभी काफी दूर है.”
अभी तक नहीं जीत पाए ये ट्रॉफी
रोहित के इस एक बयान ने फैंस को थोड़ी राहत दी होगी लेकिन साथ ही थोड़ी आशंका से भी भर दिया होगा. अगला वर्ल्ड कप करीब ढाई साल बाद साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. ये एक ऐसा खिताब है जो अभी भी रोहित की पहुंच से दूर रहा है. टी20 वर्ल्ड कप और अब चैंपियंस ट्रॉफी के खिताब 2-2 बार जीत चुके रोहित पहले भी कई बार इस खिताब को जीतने की ख्वाहिश जता चुके हैं. 2023 में फाइनल में मिली हार के बाद भी रोहित ने कहा था कि वो 2027 का वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं. ऐसे में अगले 2 साल में भारतीय फैंस यही उम्मीद करेंगे कि रोहित खुद को फिट रखें और ऐसे ही रन बनाकर टीम को जिताते रहें, ताकि 2027 का वर्ल्ड कप फिर उनकी कप्तानी में भारतीय टीम खेले.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rohit-sharma-on-playing-world-cup-2027-after-winning-champions-trophy-3166873.html