Ads Area

पाकिस्तान में परेशानी का सबब बन गई थी सिक्योरिटी, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले खोल दी पूरी सच्चाई

पाकिस्तान में परेशानी का सबब बन गई थी सिक्योरिटी, साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी सेमीफाइनल से पहले खोल दी पूरी सच्चाई

चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने वाली टीमों के लिए पाकिस्तान ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे. कई प्रोटोकॉल बनाए गए थे, जिसके कारण खिलाड़ियों का होटल से भी निकलना मुश्किल हो गया थे. वो स्ट्रेस में रह रहे थे और सिक्योरिटी उनके लिए परेशानी का सबब बन गई थी. शायद इसलिए सेमीफाइनल जैसे अहम मुकाबले से पहले करीब 3000 किलोमीटर का सफर करने के बावजूद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों ने कोई शिकायत नहीं की. उल्टा कराची से दुबई और दुबई से लाहौर के सफर के लिए खुशी जताई. साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने दुबई में लगभग 18 घंटे बिताने के बाद पाकिस्तान की पूरी सच्चाई खोलकर रख दी है.

क्लासेन ने पाकिस्तान के बारे में क्या बताया?

चैंपियंस ट्रॉफी में दुबई को टीम इंडिया का बेस बनाया गया है. हालांकि, इसे लेकर दूसरी टीमों को भारत से मैच खेलने में थोड़ी परेशानी हो रही है. उन्हें दुबई का सफर करना पड़ रहा है. इसे लेकर सवाल भी उठाए जा रहे हैं. लेकिन साउथ अफ्रीका की टीम के खिलाड़ी हेनरिक क्लासेन ने इस पर खुशी जताई है. क्रिकबज की रिपोर्ट मुताबिक, उन्होंने सेमीफाइनल से पहले बताया है कि उनकी टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षा कारणों से होटल में बंद रहना पड़ रहा था. लेकिन सेमीफाइनल से पहले पाकिस्तान से निकलकर दुबई जाने का मौका उनके लिए वरदान की तरह साबित हुआ. खिलाड़ी खुलकर घूम पाए और उन्हें रिलैक्स होने का मौका मिला.

क्लासेन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘हमें पता था कि दुबई आना-जाना पड़ सकता है. ये शरीर के लिए ठीक नहीं है, लेकिन कम से कम हमें बाहर निकलने और घूमने-फिरने और आराम करने का कुछ समय मिला. हमने कुछ अच्छा समय बिताया. लेकिन हमें पता था कि ऐसा होने वाला है. ये शेड्यूलिंग का हिस्सा था कि ग्रुप बी की दो टीमों को ऐसा करना होगा और हम उनमें से एक थे. हमने इस टूर्नामेंट में ज्यादा ट्रेवल नहीं किया था और मैच के दुबई की यात्रा करनी पड़ी. लेकिन ये 18 घंटे शानदार थे. कम से कम हमारे पास अपने पैरों को फैलाने और वापस आने से पहले ठीक होने का समय मिला. मुझे लगता है कि हमारा शरीर अब न्यूजीलैंड के मुकाबले बेहतर स्थिति में होगा.’

क्यों किया दुबई का सफर?

साउथ अफ्रीका के सेमीफाइनल मैच का वेन्यू भारत और न्यूजीलैंड के मुकाबले पर टिका हुआ था. न्यूजीलैंड अगर भारत के खिलाफ अपना आखिरी ग्रुप मैच जीत जाती तो वह ग्रुप ए में नंबर-1 बन जाती. तब उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होता. वहीं अपने ग्रुप में टॉप करने वाली साउथ अफ्रीका को दुबई में ही रुकना पड़ता और 4 मार्च को उसकी भिड़ंत ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर मौजदू भारतीय टीम से होती. लेकिन टीम इंडिया मैच जीतकर अपने ग्रुप में टॉप पर चली गई. इसलिए ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया वहीं रुक गई, जबकि साउथ अफ्रीका को वापस लाहौर आना पड़ा.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/heinrich-klaasen-says-happy-to-travel-dubai-ahead-semifinal-as-south-africa-players-in-stress-from-tight-security-in-pakistan-champions-trophy-2025-3152290.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad