
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल आज भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जाना है. 16 साल बाद इस टूर्नामेंट में दोनों टीमें एक-दूसरे से मुकाबला खेलने जा रही हैं. इतने अरसे के बाद दोनों टीमों की टक्कर सीधे सेमीफाइनल में होने जा रही है. इस मैच के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया के फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, क्योंकि इसी मैच से फाइनल की सीट पक्की होनी है. लेकिन भारतीय फैंस इस मुकाबले से पहले थोड़े घबराए हुए हैं. वजह है ऑस्ट्रेलिया और इससे जुड़ा 14 साल पुराना ‘दुर्भाग्य’. अब सवाल है कि क्या भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इसे खत्म करके फाइनल में एंट्री मार पाएंगे?
क्या है 14 साल पुराना दुर्भाग्य?
मौजूदा समय में भारत और ऑस्ट्रेलिया की गिनती क्रिकेट की दुनिया में टॉप-2 टीमों की जाती है. इसलिए दोनों के बीच एक कांटे की टक्कर की उम्मीद है. हालांकि, दुबई की कंडिशन भारतीय टीम के पक्ष में हैं. इसके अलावा कई मुख्य खिलाड़ियों के बगैर आई ऑस्ट्रेलियाई टीम के मुकाबले भारतीय टीम मजबूत लग रही है. लेकिन मैच से पहले 14 साल पुराने ‘दुर्भाग्य’ का डर सताने लगा है.
दरअसल, धोनी की कप्तानी में आखिरी बार भारत ने 2011 के वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था. उसके के बाद से टीम इंडिया कभी भी कंगारू टीम को आईसीसी वनडे टूर्नामेंट के किसी भी नॉकआउट मैच में नहीं हरा सकी है.
2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में भी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने ही अहमदाबाद में हराकर भारतीय फैंस को गहरा जख्म दिया था. वहीं उसके पहले 2015 वर्ल्ड कप में भी उसने ही सेमीफाइनल में भारत को हराकर बाहर किया था. अब एक बार फिर से वो चैंपियंस ट्रॉफी के रास्ते में बड़ा रोड़ा बनकर खड़ा हो गई है.
रोहित बदलेंगे किस्मत?
अब सवाल है कि क्या रोहित शर्मा किस्मत को पलटकर टीम इंडिया के सबसे बड़े रोड़े हटा पाएंगे. इसे जानने से पहले दोनों टीमों का रिकॉर्ड देख लेना जरूरी है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/australia-vs-india-semi-final-champions-trophy-2025-weather-playing-xi-squads-pitch-report-3152252.html