Ads Area

बरसों बाद इस तरह मिले धोनी-गंभीर, ऋषभ पंत की बहन की शादी में एक जैसे कपड़े पहने आए नजर

बरसों बाद इस तरह मिले धोनी-गंभीर, ऋषभ पंत की बहन की शादी में एक जैसे कपड़े पहने आए नजर

एमएस धोनी और गौतम गंभीर. जब टीम इंडिया के लिए साथ खेलते थे तो इनका मिलना जुलना लगा रहता था. फिर गंभीर के रिटायरमेंट ने इनकी आपस की मुलाकात को आईपीएल तक सीमित कर दिया. और, अब तो गंभीर आईपीएल का हिस्सा भी नहीं तो उस लिहाज से अब वो भी मुलाकात बंद ही समझिए. क्रिकेट के मैदान के बाहर तो शायद ही इन दोनों की मुलाकात की तस्वीरें देखने को कभी मिली हैं. ऐसे में ऋषभ पंत की बहन की शादी में इनके मिलने-जुलने वाला मौका खास है. पंत के बुलावे पर गंभीर भी मेहमान बनकर उनकी बहन की शादी में पहुंचे, जहां उनकी धोनी से मुलाकात हुई.

बरसों बाद इस तरह मिले धोनी-गंभीर

2011 वर्ल्ड कप जीत के हीरो रहे धोनी और गंभीर की मुलाकात शादी का एक बड़ा अट्रैक्शन बन गई. हालांकि, एक फ्रेम में समाए धोनी-गंभीर की जो तस्वीर वायरल हो रही है, उसमें एक बड़ी ही दिलचस्प चीज देखने को मिली है. गौर करने वाली बात ये है कि दोनों सिर्फ एक ही तरह के कपड़े पहने हुए हैं. इतना ही नहीं उनके कपड़ों का कलर भी एक जैसा ही है. अब ऐसा दोनों ने सोच विचार कर किया हो, ऐसा तो हो नहीं सकता. क्योंकि, गंभीर से पहले ही धोनी, पंत की बहन की शादी में पहुंच चुके थे. जाहिर है कि ये महज एक इत्तेफाक ही हो सकता है.

एक जैसे कपड़ों में धोनी-गंभीर, दुल्हा-दुल्हन के साथ खिंचाई फोटो

ऋषभ पंत की बहन की शादी में धोनी और गंभीर दोनों काले रंग की टी-शर्ट पहने दिखे. जब सेम ड्रेस में दोनों की फोटो ली गई, उस वक्त उनके साथ पंत, उनकी बहन साक्षी और जीजा अंकित चौधरी भी थे. मतलब, बरसों बाद सेम ड्रेस पहने धोनी-गंभीर ना सिर्फ मिले बल्कि उसी रूप में दुल्हा-दुल्हन और लड़की के भाई के साथ फोटो भी खिंचा ली.

धोनी और गंभीर की ये तस्वीरें उस वक्त की जान पड़ती हैं, जब वो शादी अटेंड करने के लिए मसूरी पहुंचे ही थे. क्योंकि, उसी दौरान ही धोनी और गंभीर इस काले रंग की टी-शर्ट में नजर आए थे. शादी के दौरान वैसे धोनी वैसे अलग-अलग फंक्शन में अलग ड्रेस में दिखे. लेकिन गंभीर की वैसी तस्वीरें सोशल मीडिया पर कम ही देखने को मिली.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ms-dhoni-and-gautam-gambhir-reunited-at-rishabh-pant-sister-wedding-in-same-dress-3171575.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad