Ads Area

होली के दिन टीम इंडिया की तूफानी जीत, चला था विराट का बल्ला

होली के दिन टीम इंडिया की तूफानी जीत, चला था विराट का बल्ला

14 मार्च को होली का त्योहार पूरे भारत में धूमधाम से मनाया जा रहा है. रंगों का यह पावन पर्व नीली जर्सी में खेलने वाली टीम इंडिया के लिए बहुत ही शुभ रहा है. इस दिन भारतीय टीम दमदार प्रदर्शन करती आई है. पिछले 15 सालों में भारत ने होली के दिन 2 मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में तूफानी जीत हासिल की है. ये भी एक बड़ा संयोग रहा है कि दोनों बार भारतीय टीम का सामना वेस्टइंडीज से हुआ. इस दौरान विराट कोहली का भी बल्ला खूब चला और उन्होंने जीत में अहम भूमिका निभाई. आइए जानते हैं होली पर खेले गए मैचों में टीम इंडिया का प्रदर्शन कैसा रहा?

2011 वर्ल्ड कप के दौरान मुकाबला

2011 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान 20 मार्च को होली का त्योहार आया था. इस दिन भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रुप स्टेज का मैच खेला था. चेन्नई में हुए इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद भारत की ओर से सचिन तेंदुलकर और गौतम गंभीर ओपनिंग के लिए उतरे. शुरुआत अच्छी नहीं रही और भारतीय टीम ने पहले ही ओवर में सचिन का विकेट गंवा दिया. 9वें ओवर में गंभीर भी 22 रन बनाकर आउट हो गए थे.

विराट कोहली ने इसके बाद युवराज सिंह के साथ 122 रनों की साझेदारी की थी. उन्होंने 76 गेंद में 59 रनों की पारी खेली थी. भारत ने युवराज के 113 रनों की बदौलत 268 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम महज 188 रनों पर ढेर हो गई थी. जहीर खान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए थे. वहीं अश्विन और युवराज ने 2-2 विकेट चटकाए, जबकि हरभजन और सुरेश रैना को 1-1 सफलता मिली थी। भारत ने इस मैच को 80 रनों के भारी अंतर से जीता था. वहीं युवराज सिंह को उनके ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.

2015 में भी वेस्टइंडीज से सामना

दूसरी बार भारत ने 2015 के वनडे वर्ल्ड कप के दौरान होली के दिन मैच खेला था. इस बार भी टीम इंडिया का सामना वेस्टइंडीज से ही हुआ था. 6 मार्च को हुए इस मुकाबले में वेस्टइंडीज की टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की थी. ऑस्ट्रेलिया के वाका मैदान में मोहम्मद शमी और उमेश यादव की आग उगलती हुई गेंदों के सामने वेस्टइंडीज के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए थे. पूरी टीम महज 182 रन के स्कोर पर ढेर हो गई थी. शमी ने जहां 3 विकेट चटकाए थे, वहीं उमेश यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट हासिल किए थे.

अश्विन और मोहित शर्मा को भी 1-1 विकेट मिला था. हालांकि, इस छोटे से लक्ष्य को चेज करना भारत के लिए आसान नहीं रहा था. टीम इंडिया ने इसके लिए 6 विकेट गंवा दिए थे. इस दौरान भी विराट कोहली ही संकटमोचक बने थे. उन्होंने 36 गेंद में 33 रनों की पारी खेली थी. लेकिन उनकी पारी काफी नहीं रही थी. अंत में धोनी ने अश्विन के साथ मिलकर लक्ष्य को 39.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था. धोनी ने नाबाद 45 रन और अश्विन ने नाबाद 16 रन बनाए थे. शमी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/team-india-played-two-matches-on-holi-festival-won-both-against-west-indies-during-2011-and-2015-world-cup-virat-kohli-3173218.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad