Ads Area

युजवेंद्र चहल ने थामा विदेशी टीम का हाथ, टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर लिया बड़ा फैसला

युजवेंद्र चहल ने थामा विदेशी टीम का हाथ, टीम इंडिया में मौका ना मिलने पर लिया बड़ा फैसला

भारतीय स्टार लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल पिछले कई समय से इंटरनेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं. चहल ने टीम इंडिया के लिए अपना आखिरी मैच साल 2023 में खेला था. हालांकि वह 2024 टी20 वर्ल्ड कप की विजेता टीम का हिस्सा थे. लेकिन इस टूर्नामेंट में भी वह सिर्फ बेंच पर बैठे रहे थे. अब वह आईपीएल 2025 के दौरान एक्शन में नजर आएंगे. इससे पहले युजवेंद्र चहल ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस लीग के खत्म होते ही वह विदेश में क्रिकेट खेलने जाएंगे. जिसके लिए उन्होंने एक टीम के साथ डील साइन कर ली है.

युजवेंद्र चहल ने थामा विदेशी टीम का हाथ

युजवेंद्र चहल एक बार फिर इंग्लैंड में खेली जाने वाली काउंटी चैंपियनशिप में खेलने के लिए तैयार हैं. चहल 2025 सीजन में नॉर्थम्पटनशर के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. वह पहले भी इस टीम के लिए खेल चुके हैं. उनका ये कॉन्ट्रैक्ट जून से 2025 सीजन के अंत तक रहेगा. इस दौरान वह काउंटी चैंपियनशिप और वन-डे कप के लिए उपलब्ध रहेंगे. इससे पहले वह साल 2023 में इस क्लब से जुड़े थे. तब उन्होंने नॉर्थम्पटनशर को चार मैचों में 21.10 की औसत से 19 चैंपियनशिप विकेट लेकर डिवीजन टू में चौथे स्थान पर पहुंचाया था. वहीं, क्लब के लिए अपने लिस्ट ए डेब्यू पर केंट के खिलाफ 14 रन देकर 5 विकेट लिए थे.

युजवेंद्र चहल ने जताई खुशी

युजवेंद्र चहल ने एक बार फिर नॉर्थम्पटनशर से जुड़ने पर कहा, ‘मैंने पिछले सीजन में यहां अपना समय पूरी तरह से आनंद लिया था, इसलिए मैं वापस आकर बहुत खुश हूं. उस ड्रेसिंग रूम में कुछ बेहतरीन लोग हैं, और मैं फिर से उसका हिस्सा बनने के लिए इंतजार नहीं कर सकता. हमने सीजन के अंत में शानदार क्रिकेट खेला था, इसलिए उम्मीद है कि हम इसे दोहराने में सफल होंगे और कुछ बड़ी जीत हासिल करेंगे.’

दूसरी ओर नॉर्थम्पटनशर के हाल ही में नियुक्त हेड कोच डैरेन लेहमैन ने कहा, ‘मैं वास्तव में उत्साहित हूं कि दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लेग स्पिनरों में से एक इस सीजन में नॉर्थम्पटनशर में लौट रहा है. वह अमूल्य अनुभव लेकर आए हैं और वह एक सज्जन व्यक्ति हैं जो खेल से प्यार करते हैं. जून के मध्य से लेकर सीजन के अंत तक उनका उपलब्ध रहना हमारे लिए शानदार होगा.’



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/yuzvendra-chahal-play-for-northamptonshire-in-2025-county-cricket-season-3173297.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad