
आईपीएल 2025 का पहला मैच 22 मार्च को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीमों के बीच खेला जाएगा. इस सीजन केकेआर की टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरने वाली है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस महीने की शुरुआत में ही भारत के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे को टीम की कमान सौंपी थी. उनके लिए सीजन का पहला मैच काफी यागदार रहने वाला है. वह मैच की शुरुआत में ही एक खास रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले हैं.
अजिंक्य रहाणे बनाएंगे IPL 2025 में अनोखा रिकॉर्ड
अजिंक्य रहाणे को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 1.50 करोड़ रुपये में KKR ने खरीदा था. अब वह टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे. सीजन के पहले ही मैच में बतौर कप्तान मैदान पर उतरते ही अजिंक्य रहाणे आईपीएल इतिहास में पहले भारतीय क्रिकेटर बनेंगे, जो तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी करेंगे. उन्होंने आईपीएल में पहली बार साल 2017 में पुणे सुपर जायंट्स के लिए कप्तानी की थी. इसके बाद 2018 के सीजन में राजस्थान रॉयल्स का कप्तान बनने के बाद रहाणे ने 2019 सीजन में भी टीम की कमान संभाली थी.
आईपीएल 2025 के दौरान श्रेयस अय्यर भी इस लिस्ट का हिस्सा बनेंगे. अय्यर 25 मार्च को बतौर कप्तान पंजाब किंग्स के लिए मैदान पर उतरेंगे. इससे पहले अय्यर ने दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान के रूप में 41 मैच खेले है और KKR के कप्तान के रूप में 29 मैचों में टीम की कमान संभाली है. बता दें, अय्यर को पंजाब ने आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में 26.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था. वह आईपीएल के इतिहास में एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने दो अलग-अलग टीमों के साथ फाइनल खेला है.
इन कप्तानों ने संभाली है 3 टीमों की कमान
आईपीएल के इतिहास में अभी तक 3 खिलाड़ियों ने ही तीन अलग-अलग टीमों की कप्तानी की है. ये 3 खिलाड़ी कुमार संगाकारा, महेला जयवर्धने और स्टीव स्मिथ हैं. कुमार संगाकारा ने पंजाब किंग्स, डेक्कन चार्जर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के लिए कप्तानी की है. वहीं, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आईपीएल 2012 के एक मैच में पुणे वॉरियर्स इंडिया, 27 मैचों में राजस्थान रॉयल्स और 15 मैचों में राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स की कमान संभाली है. दूसरी ओर महेला जयवर्धने पंजाब किंग्स, कोचि टस्कर्स केरल और दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान रह चुके हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2025-ajinkya-rahane-will-become-the-first-indian-captain-to-lead-three-teams-3178056.html