
वो धोनी नहीं, मगर उनके जैसा है. और, ये हमारा नहीं खुद महेंद्र सिंह धोनी का ही उसके बारे में कहना है. हम बात कर रहे हैं सचिन तेंदुलकर एंड कंपनी को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग T20 का खिताब जिताने वाले अंबाती रायडू की. 16 मार्च की शाम रायपुर के क्रिकेट मैदान पर IMLT20 का फाइनल खेला गया, जिसमें अंबाती रायडू ने अपनी गजब की छाप छोड़ते हुए सचिन की टीम इंडिया मास्टर्स को चैंपियन बनाया. फाइनल में इंडिया मास्टर्स ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 6 विकेट से हराया. इस फाइनल फतेह के बाद सचिन ने ट्रॉफी उठाई और अंबाती रायडू ने 50-50 हजार रुपये के कई सारे चेक जीते.
अंबाती ने फाइनल में खेली जबरदस्त पारी
फाइनल में वेस्टइंडीज मास्टर्स को सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया मास्टर्स हराने में कामयाब रही, क्योंकि अंबाती रायडू के बल्ले से एक जबरदस्त इनिंग देखने को मिली. वेस्टइंडीज से मिले 149 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अंबाती रायडू ने सचिन के साथ 65 रन की ओपनिंग साझेदारी की. सचिन तो 18 गेंदों में 25 रन बनाकर आउट हो गए मगर अंबाती के बल्ले का गरजना जारी रहा. उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 148 की स्ट्राइक रेट से 74 रन बनाए, जिसमें 3 छक्के और 9 चौके शामिल रहे.
इस वजह से अंबाती को मिला पहला चेक
अंबाती रायडू इंडिया मास्टर्स की ओर से आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे. वो जब आउट हुए टीम जीत के करीब पहुंच चुकी थी. उसने 14.5 ओवर में 127 रन बना लिए थे. उनकी इनिंग मैच विनिंग रही, जिसके लिए उन्हें इंडिया मास्टर्स के चैंपियन बनने के बाद प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. इसके लिए अंबाती को 50000 रुपये का पहला चेक मिला.
View this post on Instagram
50-50 हजार रुपये के बाकी चेक मिलने की वजह
अंबाती रायडू को 50000 रुपये का दूसरा चेक फाइनल मैच में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के लिए मिला. उन्होंने कुल 3 छक्के लगाए, जो कि मैच में बाकी किसी भी बल्लेबाज की तुलना में ज्यादा थे. इसके अलावा तीसरा 50000 रुपये का चेक अंबाती को मास्टरस्ट्रोक ऑफ द मैच बनने के लिए भी मिला.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अंबाती मेरे जैसा, फोन भी यूज नहीं करता- धोनी
मतलब कुल मिलाकर सचिन की अगुवाई वाली इंडिया मास्टर्स को खिताबी जीत दिलाकर अंबाती रायडू ने डेढ़ लाख रुपये कमा लिए. ये वही अंबाती रायडू हैं, जिनकी तारीफ में उनके IPL से संन्यास के बाद धोनी ने कहा था कि वो बिल्कुल मेरे जैसा है. धोनी ने तब कहा था कि अंबाती भी फोन यूज नहीं करते और मैदान पर 100 फीसद देने की कोशिश करते है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ambati-rayudu-won-multiple-cheque-of-rs-50000-after-winning-imlt20-with-sachin-tendulkar-india-masters-3178067.html