Ads Area

नई-नई हुई है शादी… IPL 2025 में ‘लेडी लक’ के साथ उतरेंगे इतने सारे खिलाड़ी

नई-नई हुई है शादी… IPL 2025 में ‘लेडी लक’ के साथ उतरेंगे इतने सारे खिलाड़ी

नया साल, नया आईपीएल सीजन और नई-नई शादी. ये कहानी है उन खिलाड़ियों की जो IPL 2025 में लेडी लक के साथ उतरने वाले हैं. शादी-शुदा ग्रुप में नए-नए शामिल खिलाड़ियों में कुछ बड़े नाम हैं तो कुछ ऐसे जो उतने बड़े स्टार नहीं. किसी ने अपनी गर्लफ्रेंड को ही जीवनसाथी बनाया है तो किसी ने घरवालों की पसंद की हुई लड़की के साथ ब्याह रचाया है. आज हम उन देसी-विदेशी खिलाड़ियों की बात कर करने जा रहे हैं, जिन्होंने IPL 2025 से पहले शादी की है.

राशिद खान ने की शादी

IPL 2025 से पहले शादी के बंधन में बंधने वाले सबसे बड़े खिलाड़ी राशिद खान है. इन्होंने 3 अक्टूबर 2024 को काबुल में निकाह किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद ने जिस लड़की से शादी की वो उन्हीं की रिश्तेदारी में है. क्रिकेट की दुनिया के नामचीन लेग स्पिनर राशिद खान IPL में गुजरात टाइटंस टीम का हिस्सा हैं.

डेविड मिलर ने गर्लफ्रेंड को बनाया हमसफर

विदेशी खिलाड़ियों की शादी की बात चली ही है तो उनमें एक और बड़ा नाम डेविड मिलर का है, जिन्होंने अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड को जीवनसाथी बनाया है. मिलर ने कैमिला हैरिस के साथ 28 मई 2024 को ब्याह रचाया. IPL 2025 में डेविड मिलर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं. LSG ने उन्हें 7.5 करोड़ रुपये में खरीदा है.

वेंकटेश अय्यर भी शादी के बाद खेलेंगे पहला IPL

भारतीय क्रिकेटरों में वेंकटेश अय्यर ने भी IPL 2025 से पहले शादी कर ली है. उन्होंने KKR के साथ IPL 2024 का खिताब जीतने के तुरंत बाद ये मंगल कार्य किया. 2 जून 2024 को वेंकटेश अय्यर ने श्रुति रघुनाथन के साथ शादी की. श्रुति का साथ मिलने के बाद एक बार तो आईपीएल 2025 के ऑक्शन में वेंकटेश की किस्मत चमक चुकी है, जहां KKR ने उन्हें 23.75 करोड़ रुपये में खरीदा. अब देखना है कि IPL 2025 के मैदान पर ये लेडी लक वेंकटेश अय्यर के कितने काम आता है.

चेतन साकरिया से मोहसिन खान तक ने की शादी

चेतन साकरिया भी IPL 2025 में KKR से जुड़े हैं. उन्हें उमरान मलिक के रिप्लेसमेंट के तौर पर 75 लाख रुपये में लिया गया है. उन्होंने अपनी गर्लफ्रेंड मेघना जामबूचा से शादी की है.

मोहसिन खान ने 11 नवंबर 2024 को शादी की. बाएं हाथ का ये तेज गेंदबाज IPL 2025 में LSG का हिस्सा है. फ्रेंचाइजी ने इन्हें खरीदने के लिए 4 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. हालांकि, ये खेलेंगे या नहीं उनकी आने वाली फिटनेस रिपोर्ट पर होना है.

हरप्रीत ब्रार ने की शादी, जितेश शर्मा ने सगाई

हरप्रीत ब्रार IPL 2025 से पहले शादी वाले क्लब में शामिल हुए सबसे लेटेस्ट सदस्य हैं. उन्होंने मॉली संधू के साथ शादी की, जिनके इंस्टाग्राम अकाउंट से पता चलता है कि वो पेशे से डॉक्टर हैं. ये शादी मार्च 2025 में हुई. यानी, IPL 2025 के आगाज से ठीक पहले. हरप्रीत ब्रार IPL 2025 में पंजाब किंग्स का हिस्सा हैं.

RCB के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा ने शादी भले नहीं की पर सगाई करके इन्होंने भी IPL 2025 में लेडी लक लेने का इंतजाम कर लिया है. इन्होंने अगस्त 2024 में सगाई की है. पिछले सीजन पंजाब किंग्स का हिस्सा रहे जितने को RCB ने 11 करोड़ रुपये में खरीदा है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/cricketers-who-got-married-ahead-of-ipl-2025-3178158.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad