Ads Area

एमएस धोनी ने Live मैच में मुंबई के खिलाड़ी को मारा बल्ला, CSK की जीत के बाद Video वायरल

एमएस धोनी ने Live मैच में मुंबई के खिलाड़ी को मारा बल्ला, CSK की जीत के बाद Video वायरल

चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए आईपीएल 2025 की इससे अच्छी शुरुआत नहीं हो सकती थी. नए सीजन का पहला ही मैच होम ग्राउंड चेपॉक स्टेडियम में खेलने और देखने को मिला. पहला मैच था भी चेन्नई की सबसे बड़ी राइवल मुंबई इंडियंस के खिलाफ और टीम ने ये मैच जीता भी बड़ी आसानी से. इस जीत को और भी खास बनाया टीम के पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने, जिन्होंने अपना कमाल दिखाया. धोनी को बल्ले से तो कमाल दिखाने का मौका नहीं मिला लेकिन उन्होंने बल्ला चलाया जरूर, वो भी मुंबई इंडियंस के एक खिलाड़ी पर, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

चेपॉक में खेले गए इस मुकाबले में चेन्नई ने मुंबई को 4 विकेट से हराया. धोनी ने इस मैच में अपनी बेहतरीन विकेटकीपिंग से मुंबई का सबसे बड़ा विकेट अपनी टीम को दिलाया. उन्होंने पलक झपकते ही मुंबई के कप्तान सूर्यकुमार यादव को स्टंप आउट कर चेपॉक स्टेडियम में तहलका मचा दिया. स्टेडियम में शोर अपने चरम पर था. इसके बाद दोबारा स्टेडियम में इतना शोर उस वक्त गूंजा, जब 19वें ओवर में धोनी बैटिंग के लिए आए. धोनी के बल्ले से हालांकि कोई रन नहीं निकला लेकिन फैंस के लिए उन्हें बैटिंग के लिए उतरते देखना ही काफी था.

धोनी ने दीपक चाहर पर चलाया बैट

फिर 20वें ओवर में रचिन रवींद्र के बल्ले से मैच जिताने वाला शॉट निकला. चेन्नई की जीत के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ी एक-दूसरे से हाथ मिलाने लगे. इस दौरान धोनी भी मुंबई के खिलाड़ियों से बात कर रहे थे और हाथ मिला रहे थे लेकिन तभी उनके सामने से मुंबई इंडियंस के गेंदबाज दीपक चाहर निकले. चाहर ने धोनी के सामने कुछ कहा और धोनी ने तुरंत बल्ला उठाते हुए उन पर चला दिया. मगर धोनी ने ये गुस्से में नहीं किया, बल्कि मजाकिया अंदाज में ऐसा किया.

असल में दीपक चाहर लगातार 7 सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, जहां उन्होंने धोनी की कप्तानी में उस टीम के लिए कई शानदार प्रदर्शन किए. धोनी के साथ उनकी दोस्ती बेहद खास भी है, जो कई बार मैदान में और मैदान के बाहर भी देखने को मिली है. अक्सर उन्हें धोनी के साथ मजाक करते हुए देखा जाता रहा है. बस इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जहां धोनी ने मुंबई में शामिल हो चुके चाहर को मजाकिया अंदाज में बल्ले से मारने की कोशिश की और चाहर भी खुद को बचाने के लिए उछल गए. दोनों का ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.

ऐसा रहा CSK vs MI मैच का हाल

मैच की बात करें तो मुंबई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में टीम सिर्फ 155 रन ही बना सकी. रोहित शर्मा इस मैच में खाता भी नहीं खोल पाए. मुंबई के लिए तिलक वर्मा ने सबसे ज्यादा 31 रन बनाए, जबकि चाहर ने भी तेजी से 28 रन कूटे. चेन्नई के लिए नूर अहमद ने 4 और खलील अहमद ने 3 विकेट लिए. इसके जवाब में चेन्नई ने 19.1 ओवर में 6 विकेट खोकर ये लक्ष्य हासिल कर लिया. उसके लिए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने सिर्फ 26 गेंदों में 53 रन कूटे, जबकि रचिन रवींद्र 65 रन बनाकर नाबाद लौटे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ms-dhoni-hits-deepak-chahar-with-bat-funny-video-csk-vs-mi-match-ipl-2025-3191693.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad