Ads Area

DC vs LSG: ऑक्शन में जिसे सबने ठुकराया, उसने एक ही ओवर में छकाया, सिर्फ 40 गेंद में आधी टीम ढेर

DC vs LSG: ऑक्शन में जिसे सबने ठुकराया, उसने एक ही ओवर में छकाया, सिर्फ 40 गेंद में आधी टीम ढेर

आईपीएल 2025 सीजन की शुरुआत एकदम हैरतअंगेज रही है. पहले ही मैच में जहां डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को हार का सामना करना पड़ा, वहीं अगले ही मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने 286 रन कूट दिए. अब सीजन के चौथे मैच में कुछ ऐसा हुआ, जिसकी उम्मीद शायद ही किसी को थी. इस सीजन की सबसे कमजोर टीम मानी जा रही लखनऊ सुपर जायंट्स ने अपने पहले मैच में ही दिल्ली कैपिटल्स के होश उड़ा दिए. लखनऊ ने पहले तो धुआंधार बैटिंग से 209 रन बनाए और फिर सिर्फ 40 गेंदों के अंदर दिल्ली की आधी टीम को पवेलियन लौटा दिया.

विशाखापट्टनम में सोमवार 24 मार्च को इस सीजन के चौथे मैच में इन दोनों टीम का आमना-सामना हुआ. नजरें तो लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान और लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत पर थीं, मगर जलवा बाकी खिलाड़ियों ने बिखेरा. पंत तो 6 गेंद खेलकर 0 पर आउट हो गए, मगर मिचेल मार्श और निकोलस पूरन ने विस्फोटक पारियां खेलकर टीम को 200 रन के पार पहुंचाया.

शार्दुल ने एक ही ओवर में सबको आईना दिखाया

मगर फिर भी लखनऊ के हिसाब से ये लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं लग रहा था क्योंकि उसके कई गेंदबाज पहले से ही चोटिल थे. मयंक यादव चोट के कारण अभी तक नहीं लौट सके हैं. वहीं आवेश खान और आकाश दीप भी चोट के कारण शुरुआती 3 मैचों के लिए बाहर हैं. इन सबसे बड़ा झटका लखनऊ को लगा मोहसिन खान के रूप में, जो चोट के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए. ऐसे में लखनऊ ने उस खिलाड़ी को चुना, जिसे मेगा ऑक्शन में हर टीम ने ठुकरा दिया था.

मोहसिन की जगह लेने के लिए लखनऊ ने भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को साइन किया और उनका ये फैसला सही साबित हो गया. लखनऊ की टीम के सबसे अनुभवी गेंदबाज शार्दुल ने पहले ओवर में ही दिल्ली के दो बल्लेबाजों को पवेलियन लौटा दिया. पहले तो उन्होंने जेक फ्रेजर मैक्गर्क को आउट किया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर उन्होंने अभिषेक पोरेल का विकेट भी हासिल कर लिया.

सिर्फ 40 गेंद में आधी टीम ढेर

पहले ओवर में लगे इन दो झटकों के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ा गई और फिर देखते ही देखते आधी टीम पवेलियन लौट गई. पारी की सिर्फ 40 गेंदों में ही दिल्ली ने 5 विकेट गंवा दिए और इसमें शार्दुल के अलावा बड़ी भूमिका निभाई युवा स्पिनर मनिमारन सिद्धार्थ और दिग्वेश राठी ने. इन दोनों नए गेंदबाजों ने एक-एक विकेट हासिल किया, जबकि अनुभवी स्पिनर रवि बिश्नोई ने भी एक सफलता हासिल की और दिल्ली को बैक फुट पर धकेल दिया.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/dc-vs-lsg-shardul-thakur-picks-2-wickets-in-1st-over-delhi-lose-5-wickets-in-40-balls-3193723.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad