Ads Area

Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के हीरो, ऐसे पलटी बाजी

Vijaykumar Vyshak: 0 विकेट लेने वाले विजय कुमार विशाक बने पंजाब की जीत के हीरो, ऐसे पलटी बाजी

IPL 2025 के पांचवें मैच में पंजाब किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 11 रनों से हरा दिया. एक समय गुजरात की टीम ये मैच जीत रही थी लेकिन पंजाब के तेज गेंदबाज विजय कुमार विशाक ने बाजी पलट दी. विजय कुमार ने मैच में एक भी विकेट नहीं लिया. उन्होंने 3 ओवर में 28 रन भी लुटाए लेकिन इसके बावजूद वो पंजाब की जीत के हीरो बने. आखिर कैसे विजयकुमार बिना विकेट लेकर भी पंजाब की जीत की वजह बन गए आइए आपको बताते हैं.

विजय कुमार विशाक ने ऐसे पलटा मैच

विजय कुमार विशाक बतौर इंपैक्ट खिलाड़ी मैदान पर आए. पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें 15वें ओवर में गेंदबाजी पर लगाया. इस खिलाड़ी ने हैरतअंगेज गेंदबाजी करते हुए ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे जॉस बटलर और शेरफाने रदरफोर्ड को बांधकर रख दिया. विजय कुमार के आने से पहले गुजरात के इन दो बल्लेबाजों ने 6 ओवर में 87 रन कूटे हुए थे लेकिन 15 से 17 ओवर के बीच पंजाब ने महज 18 रन ही खर्च किए.

12 गेंदों में पलटा खेल

विजय कुमार ने अपने पहले ओवर में सिर्फ पांच रन दिए. इसके बाद अपने अगले ओवर में उन्होंने 6 रन ही दिए. बड़ी बात ये है कि रदरफोर्ड के खिलाफ उन्होंने इस ओवर में लगातार 3 बॉल डॉट कर दी. बस यहीं से गुजरात की हार तय हो गई. अपने तीसरे ओवर में विजय कुमार ने 18 रन दिए लेकिन वो पहले दो ओवर में काम पूरा कर चुके थे. विजय कुमार के खिलाफ इसलिए गुजरात के बल्लेबाज रन नहीं बना सके क्योंकि उन्होंने लगातार ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर की जिसे बटलर और रदरफोर्ड जैसे तूफानी बल्लेबाज भी नहीं झेल पाए और अंत में पंजाब ने 11 रनों से मैच जीता.

अय्यर का जलवा

विजय कुमार से पहले पंजाब की जीत की स्क्रिप्ट कप्तान श्रेयस अय्यर ने लिखी. इस टीम के लिए वो पहली बार मैदान पर उतरे और छा गए. अय्यर ने 9 छक्कों के दम पर 42 गेंदों में 97 रन बनाए. उनके अलावा प्रियांश आर्या ने 47 और शशांक सिंह ने नाबाद 44 रनों की पारी खेली. गुजरात के लिए सिराज, रबाडा, प्रसिद्ध कृष्णा ने बहुत ही खराब गेंदबाजी की जिसका खामियाजा इस टीम ने भुगता.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/vijaykumar-vyshak-hero-of-punjab-kings-win-against-gujarat-titans-ipl-2025-gt-vs-pbks-3195860.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad