Ads Area

WPL 2025 से बाहर हुई ये टीम, गुजरात जायंट्स की जीत के बाद खत्म हुईं सारी उम्मीद

WPL 2025 से बाहर हुई ये टीम, गुजरात जायंट्स की जीत के बाद खत्म हुईं सारी उम्मीद

महिला प्रीमियर लीग 2025 का 17वां मैच गुजरात जायंट्स और टेबल टॉपर दिल्ली कैपिटल्स की टीमों के बीच खेला गया. दोनों टीमों के बीच खेले गए इस हाई स्कोरिंग मुकाबले में काफी कांटे की टक्कर देखने को मिली और हरलीन देओल की विस्फोटक पारी के चलते गुजरात जायंट्स जीत दर्ज करने में कामयाब रही. इस जीत के साथ गुजरात जायंट्स ने अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों की जिंदा रखा है. लेकिन इस मुकाबले के नतीजे के बाद एक टीम प्लेऑफ की रेस से भी बाहर हो गई है.

WPL 2025 से बाहर हुई ये टीम

गुजरात जायंट्स की जीत का मतलब है कि यूपी वॉरियर्स के लिए यह सफर खत्म हो गया है, जो अब प्लेऑफ में जगह नहीं बना सकती है. यूपी वॉरियर्स ने इस सीजन में अभी तक खेले 7 मैचों में से सिर्फ 2 मैचों में ही जीत दर्ज की है और 5 मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, अब लीग स्टेज में उसका एक ही मुकाबला बचा है. ऐसे में वह ज्यादा से ज्यादा 6 अंकों तक ही पहुंच सकती है, जो प्लेऑफ के लिए काफी नहीं हैं. बता दें, पिछले 3 मैचों में यूपी वॉरियर्स का प्रदर्शन काफी खराब रहा, उसे लगातार हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते उनकी टीम इस बार लीग से बाहर होने वाली पहली टीम बनी है.

हरलीन देओल ने गुजरात को दिलाई अहम जीत

दोनों टीमों के बीच खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छी शुरूआत की. कप्तान मेग लैनिंग ने 92 रनों की पारी खेली. वहीं, शेफाली वर्मा ने 40 रनों का योगदान दिया. हालांकि इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा और कोई बल्लेबाज ज्यादा कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सका, जिसके चलते दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 177 रन ही बना सकी.

इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात जायंट्स ने19.3 ओवर में पांच विकेट पर 178 रन बनाकर जीत दर्ज की. गुजरात की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी, दूसरे ही ओवर में सलामी बल्लेबाज दयालन हेमलता पवेलियन लौट गई थीं. लेकिन विकेटकीपर और सलामी बल्लेबाज बेथ मूनी और हरलीन देओल ने 57 गेंद में दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी निभाई. इस दौरान बेथ मूनी ने 44 रन की अहम पारी खेली. वहीं, हरलीन देओल 49 गेंदों पर 70 रन बनाकर नाबाद रहीं और टीम को जीत तक पहुंचाया. डिएंड्रा डॉटिन ने भी 10 गेंदों पर 24 रन बनाए. इस पारी के दौरान बेथ मूनी , हरलीन देओल और डिएंड्रा डॉटिन ने मिलकर आखिरी 10 ओवरों में 103 रन बनाए और टीम के लिए एक अहम जीत दर्ज की.

प्लेऑफ की रेस में बरकरार गुजरात

प्लेऑफ में पहले से ही मौजूद टेबल-टॉपर्स को हराकर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़ दिया है और बेहतर नेट रन रेट के साथ पॉइंट्स टेबल पर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. हालांकि एमआई के पास जायंट्स के मुकाबले अभी भी दो गेम हैं. जायंट्स और एमआई अब 10 मार्च को मुंबई में एक महत्वपूर्ण लीग गेम में आमने-सामने होंगे.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/wpl-2025-gujarat-giants-win-against-delhi-capitals-knocks-out-up-warriorz-from-the-playoffs-race-3160888.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad