Ads Area

अजिंक्य रहाणे ने लिया एमएस धोनी से बदला, 10 साल पहले हुए ‘अपमान’ का दिया करारा जवाब

अजिंक्य रहाणे ने लिया एमएस धोनी से बदला, 10 साल पहले हुए ‘अपमान’ का दिया करारा जवाब

कोलकाता नाइट राइडर्स ने एक बार फिर चेपॉक स्टेडियम में शानदार जीत दर्ज की है. अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली केकेआर ने इस मैदान पर सफलता का सिलसिला जारी रखते हुए आईपीएल 2025 के मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह हरा दिया. कोलकाता ने चेन्नई को उसके ही घर में 8 विकेट से करारी शिकस्त दी और चेन्नई को उसके ही जाल में फंसा दिया. केकेआर की ये जीत कप्तान रहाणे के लिए और भी खास थी क्योंकि इसके साथ ही उन्होंने एमएस धोनी से उस अपमान का बदला लिया है, जो 10 साल पहले सबके सामने हुआ था.

धोनी की CSK को बुरी तरह हराया

चेन्नई के घरेलू मैदान चेपॉक स्टेडियम में कोलकाता ने मेजबानों को अपने स्पिन अटैक में इस कदर बांधा की टीम गिरते-पड़ते किसी तरह 100 रन का आंकड़ा पार कर सकी. शुक्रवार 11 अप्रैल को खेले गए मुकाबले में चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 103 रन ही बना सकी. चेपॉक की पिच पर चेन्नई का हर बल्लेबाज संघर्ष करता दिखा और खुद कप्तान एमएस धोनी 4 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाकर स्पिनर का शिकार हो गए.

कोलकाता के तीन स्पिनर्स ने इस मैच में 12 ओवर की गेंदबाजी में 6 विकेट हासिल किए. इसके जवाब में चेन्नई की इस खस्ताहाल बल्लेबाजी के बाद कोलकाता ने सिर्फ 61 गेंदों में 2 विकेट खोकर ही ये लक्ष्य हासिल कर लिया. सुनील नरेन ने सिर्फ 18 गेंदों में 44 रन की विस्फोटक पारी खेली, जबकि कप्तान रहाणे ने भी नाबाद 20 रन बनाए. जहां चेन्नई की पूरी पारी में सिर्फ एक छक्का लगा, वहीं केकेआर के लिए एक छक्का तो कप्तान रहाणे ने अपनी छोटी सी पारी में ही जमा दिया, जबकि उनकी टीम ने कुल 10 छक्के उड़ाए.

रहाणे ने लिया 10 साल पुराने अपमान का बदला

ये जीत तो केकेआर के लिए खास थी ही लेकिन रहाणे के लिए ज्यादा संतोषजनक थी. भले ही केकेआर के दिग्गज कप्तान ने इसके बारे में नहीं कहा हो लेकिन मन के अंदर उन्हें भी बड़ा सुकून मिला होगा क्योंकि लगभग 10 साल बाद उन्होंने धोनी के हाथों हुए अपमान का हिसाब बराबर कर दिया. असल में जून 2015 में बांग्लादेश दौरे पर टीम इंडिया को शुरुआती 2 वनडे मैच में हार का सामना करना पड़ा था. धोनी तब कप्तान हुआ करते थे.

इन दोनों मैच में रहाणे टीम का हिस्सा थे लेकिन तीसरे मैच में उन्हें जगह नहीं मिली थी. तब धोनी ने कहा था कि रहाणे को ड्रॉप किया गया था क्योंकि वो धीमी पिच पर तेज बल्लेबाजी नहीं कर पाते. धोनी ने कहा था कि मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए ऐसी पिचों पर रहाणे संघर्ष कर रहे थे. उन्होंने ये भी कहा था कि वो सिर्फ तेज पिचों पर अच्छी बैटिंग करते हैं. अब 10 साल बाद रहाणे ने धोनी और उनकी टीम को चेन्नई की ही धीमी मानी जाने वाली पिच पर स्पिनर्स के जाल में फंसाया और खुद बिना किसी परेशानी के टीम को जीत दिलाई.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ajinkya-rahane-revenge-against-ms-dhoni-10-years-after-called-slow-batter-csk-vs-kkr-ipl-2025-3228361.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad