
90 के दशक में बॉलीवुड में एक फिल्म आई थी. नाम था-सौदागर. उस फिल्म में राजकुमार का एक डायलॉग था- ‘जानी, हम तुम्हें मारेंगे पर वो बंदूक भी हमारी होगी, गोली भी हमारी होगी और वक्त भी हमारा होगा.’ 10 अप्रैल को वही वक्त था जिसमें केएल राहुल ने RCB ने अपना बदला लिया. दरअसल, केएल राहुल की चाह थी कि वो RCB से IPL खेलें. IPL 2025 के ऑक्शन से पहले ये चर्चा भी थी कि RCB, उन्हें खरीद सकती है, मगर ये हुआ नहीं. ऐसे में बेंगलुरु के मैदान पर जब पहली बार इस सीजन दोनों का आमना-सामना हुआ तो केएल राहुल ने बता दिया कि वो इलाका किसका है और वहां का असली हीरो कौन है? बेंगलुरु के लड़के ने अपनी बंदूक यानी अपने बल्ले से और अपनी गोली यानी अपने करारे शॉट्स से, बेंगलुरु की टीम को चिन्नास्वामी पर ढेर कर दिया.
बेंगलुरु के ‘लोकल हीरो’ से हारी RCB
केएल राहुल ने 164 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 छक्के और 7 चौके जमाते हुए 53 गेंदों पर नाबाद 93 रन जड़े. बेशक दिल्ली की टीम अपने होम ग्राउंड पर नहीं खेल रही थी, लेकिन केएल राहुल के लिए बेंगलुरु अपना इलाका था, ये उन्होंने RCB के खिलाफ अपने धमाके से दिल्ली को जिताकर साफ कर दिया.
RCB को हराने के बाद क्या बोले केएल राहुल?
RCB को हराने के बाद केएल राहुल ने कहा कि बेंगलुरु का चिन्नास्वामी उनका ग्राउंड है. ये उनका घर है. इस मैदान को उनसे बेहतर कोई नहीं जानता. उन्हें चिन्नास्वामी पर खेलना पसंद है.
बेंगलुरु में दिल्ली पर संकट, लोकल ब्वॉय बना रक्षक
केएल राहुल जब बैटिंग करने आए थे, मैच में दिल्ली की कंडीशन अच्छी नहीं थी. उसके 4 विकेट सिर्फ 58 रन पर गिर चुके थे. ऐसे में केएल राहुल ने जिस तरह से अपनी इनिंग खेली वो काबिलेतारीफ रही. उन्होंने पहले खुद टाइम दिया, उसके बाद अपने शॉट्स खेले. केएल राहुल ने अपनी इनिंग की पहली 28 गेंदों में 29 रन बनाए. उसके बाद अगली 25 गेंदों में 64 रन ठोके.
POV: It’s his home ground
#TATAIPL | #RCBvDC | @klrahul | @DelhiCapitals pic.twitter.com/kV7utADWjU
— IndianPremierLeague (@IPL) April 10, 2025
राहुल ने आगे कहा कि जो विकेट थी उस पर बल्लेबाजी आसान नहीं थी. लेकिन 20 ओवर जो विकेट के पीछे से उन्होंने विकेट को देखा, उसका फायदा मिला और वो एक मैच विनिंग पारी खेल पाए.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-2025-this-is-my-ground-this-is-my-home-kl-rahul-after-performance-against-rcb-3226609.html