Ads Area

ये नहीं होना चाहिए था… मुंबई इंडियंस की हार का पोस्टमार्टम, इन 3 ‘अनहोनी’ ने हरवा दिया मैच

ये नहीं होना चाहिए था… मुंबई इंडियंस की हार का पोस्टमार्टम, इन 3 ‘अनहोनी’ ने हरवा दिया मैच

IPL 2025 में 7 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के सामने RCB की चुनौती थी. मुंबई इंडियंस अपने घर में मैच खेल रही थी. बावजूद इसके वो हार गई. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले खेलते हुए 221 रन का टोटल खड़ा किया, जवाब में 222 रन के लक्ष्य का पीछा करती हुई मुंबई इंडियंस की पारी 209 रन पर ही थम गई. अब ये जो 12 रन से हार मिली, जब हमने उसके पीछे की वजहों की पड़ताल की तो कहानी में ट्विस्ट नजर आया. पता चला कि मुंबई की हार में 3 अनहोनी का बड़ा हाथ है, जिनका ताल्लुक 3 खिलाड़ियों से है.

ऐसा अर्धशतक नहीं चाहिए

सबसे पहली अनहोनी तो ये हुई कि मुंबई इंडियंस जब लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसके बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक वर्मा ने उसमें अर्धशतक जड़ दिया. तिलक वर्मा ने 29 गेंदों पर 56 रन जमाए, जिसमें 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे. तिलक की इस पारी को कई भी शानदार कहेगा. लेकिन, मुंबई इंडियंस के लिए ये अपशकुन की तरह है. IPL का इतिहास गवाह है कि तिलक वर्मा ने जब भी अर्धशतक जड़ा है, मुंबई इंडियंस को हार का सामना करना पड़ा है. तिलक वर्मा ने IPL में अब तक 7 अर्धशतक जड़े हैं और सभी में मुंबई इंडियंस को हार मिली है.

बुमराह का पहला मैच रास नहीं आता!

मुंबई इंडियंस के साथ हुई दूसरी अनहोनी जसप्रीत बुमराह से जुड़ी है. अपने डेब्यू से अब तक IPL हर सीजन में बुमराह ने अपना पहला मैच गंवाया है. और IPL 2025 में भी वैसा ही हुआ. पहले 4 मैचों से बाहर रहने के बाद बुमराह ने 5वें मैच से वापसी की. IPL 2025 में अपना पहला मैच खेला. नतीजा हार.

7 अप्रैल को अच्छा प्रदर्शन करते हैं क्रुणाल

तीसरी अनहोनी ये हो गई कि सबकुछ करना था मगर 7 अप्रैल को क्रुणाल पंड्या का सामना करने से बचना था. मगर ऐसा नहीं हो सका. IPL 2025 में क्रुणाल पंड्या RCB का हिस्सा हैं और उस लिहाज से जब वो मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलने उतरे तो वही किया जो बीते 2 सीजन से 7 अप्रैल को करते आ रहे हैं. क्रुणाल ने फिर से एक बार 3 प्लस विकेट लिए और अपनी टीम की जीत में अहम योगदान दिया. 7 अप्रैल 2023 को खेले IPL मुकाबले में 3 विकेट और 7 अप्रैल 2024 को खेले मैच में 3 विकेट लेने के बाद क्रुणाल ने 7 अप्रैल 2025 को खेले मुकाबले में 4 ओवर में 45 रन देकर 4 विकेट हासिल किए.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/why-mumbai-indians-lost-against-rcb-in-ipl-2025-3220837.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad