
मंगलवार के दिन किसका मंगल होगा? कौन सी टीम मैदान मारेगी और कौन हार का मुंह देखेगी? IPL 2025 में वीकेंड नहीं है फिर भी डबल हेडर मैच का रोमांच पांव पसारे हैं. 8 अप्रैल को दिन की पहली टक्कर कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच होगी. वहीं दूसरे मैच में IPL के दो किंग्स यानी चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. दिन का पहलाा मैच कोलकाता के होम ग्राउंड यानी कि ईडन गार्डन्स पर होगा. वहीं दूसरा मुकाबला पंजाब के नए होम ग्राउंड मुल्लनपुर में खेला जाएगा.
घरेलू मैदान पर कुछ खास नहीं KKR और PBKS के आंकड़े
अपने-अपने होम ग्राउंड पर इस सीजन कोलकाता और पंजाब का अब तक कुछ खास नहीं बीता है. कोलकाता नाइट राइडर्स को जहां सीजन के ओपनर में ही हार का सामना करना पड़ा था. वहीं पंजाब किंग्स की जीत का खाता भी पहले मैच में अपनी घरेलू पिच पर नहीं खेला है. कोलकाता नाइट राइडर्स ने ईडन गार्डन्स पर इस सीजन अब तक दो मुकाबले खेले है, जिसमें वो एक जीते और एक हारे हैं. वहीं पंजाब किंग्स ने मुल्लनपुर में अभी बस एक ही मैच खेला है, जिसमें उन्हें हार मिली है. मतलब ये कि लखनऊ और चेन्नई की टीमों के पास मौका अच्छा रहेगा.
चेन्नई की चमक को गायब कर सकता है चौथा झटका!
चेन्नई सुपर किंग्स की बात करें तो ये टीम लगातार चौथा मुकाबला गंवाने की कगार पर है. अगर ऐसा हुआ तो फिर लीग में CSK के लिए मुश्किलें बढ़ जाएंगी. उसके लिए आगे फिर सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करने का दबाव रहेगा. जाहिर है ऐसे में वो अपने हार के सिलसिले पर लगाम लगाना चाहेगी. और ऐसा करने के लिए मुल्लनपुर से अच्छा वेन्यू और क्या हो सकता है.
CSK उठाना चाहेगी मौके का फायदा
पंजाब किंग्स जब तक दूसरी टीमों के घर में खेलती दिखी, वो जीतते नजर आए. लेकिन, जैसे ही पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने वो अपने घर मुल्लनपुर पहुंचे, उन्हें हार का सामना करना पड़ा. CSK भी वैसे ही फायदा उठाना चाहेगी. हालांकि, इसके लिए CSK के टॉप ऑर्डर का परफॉर्म करना जरूरी है. IPL 2025 में CSK की हालत ही खराब इसलिए है क्योंकि उसका टॉप ऑर्डर एक साथ परफॉर्म नहीं कर पा रहा.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/pbks-vs-csk-and-kkr-vs-lsg-in-ipl-2025-double-header-match-today-3220709.html