
IPL 2025 में श्रेयस अय्यर एक अलग अंदाज में दिख रहे हैं. कप्तानी से लेकर बल्लेबाजी तक हर डिपार्टमेंट में उन्होंने तहलका मचा रखा है. सीजन के पहले दोनों ही मैचों में पंजाब किंग्स को एकतरफा अंदाज में जिताया है. गुजरात टाइटंस को उसके होम ग्राउंड पर हराने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स को उसके घर पर रौंद दिया है. इन दोनों ही मुकाबले में उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी जबरदस्त रही है. पहले मैच में जहां उन्होंने 97 रन बनाए, वहीं दूसरे मैच में 52 रनों की पारी खेली. इस दमदार प्रदर्शन के दम पर अय्यर विजय रथ पर सवार हैं और कप्तान के तौर पर IPL में लगातार 8 मुकाबले जीत चुके हैं. साथ ही एक बड़ा कारनामा भी किया है.
IPL में अय्यर का कारनामा
दरअसल, श्रेयस अय्यर ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए जबरदस्त कप्तानी की थी. अय्यर ने आईपीएल 2024 में फाइनल और क्वालिफायर समेत लगातार 6 मुकाबले जीते थे. यही सिलसिला इस सीजन में भी जारी है. वो शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और बेहतरीन कप्तानी भी कर रहे हैं. वो पंजाब किंग्स के लिए अभी तक लगातार 2 मैच जीत चुके हैं. इस तरह आईपीएल में कप्तान के तौर पर वो लगातार 8 मैचों से अजेय हैं. अय्यर को कोई भी नहीं हरा सका है.
श्रेयस अय्यर की कप्तानी का ही कमाल है कि पंजाब किंग्स ने एक और कारनामा किया है. दरअसल, आईपीएल के इतिहास में सिर्फ चौथी बार ऐसा हुआ है, जब पंजाब की टीम ने सीजन के पहले दो मैचों में दो जीत के साथ शुरुआत की है. इससे पहले ये कारनामा शिखर धवन की कप्तानी में 2023 के सीजन में हुआ था. इसके अलावा जॉर्ज बेली की कप्तानी में 2014 में पंजाब ने ऐसी ही शुरुआत की थी. फिर 2017 में ग्लेन मैक्सवेल के कप्तान रहते हुए शुरुआती दो मुकाबले जीते थे.
IPL 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय
दूसरी ओर श्रेयस अय्यर ने इस सीजन कमाल की बैटिंग की है. उन्होंने पहले मैच में 97 रन और दूसरे में 52 रन की पारी खेली. इस तरह वो 2 मैचों में 206 के स्ट्राइक रेट से 149 रन बना चुके हैं और आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. मौजूदा सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने की लिस्ट में वो दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे सिर्फ निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 3 मैचों में 189 रन बनाए हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shreyas-iyer-wins-8-consecutive-match-in-ipl-becomes-highest-indian-run-scorer-during-18th-season-3209072.html