Ads Area

‘दुश्मन’ विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने बयां की सारी सच्चाई

‘दुश्मन’ विराट के सामने छलकने वाले थे सिराज के आंसू, शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज ने बयां की सारी सच्चाई

IPL 2025 में 2 अप्रैल को खेले मुकाबले में RCB को गुजरात टाइटंस के हाथों हार का सामना करना पड़ा. बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम पर खेले इस मैच में गुजरात ने RCB को 8 विकेट से हराया. गुजरात की इस जीत के हीरो मोहम्मद सिराज बने, जिन्होंने मैच में 3 विकेट लिए. हालांकि, मैच का हीरो बनाने वाली उन 3 विकेटों की कहानी लिखने से पहले सिराज इमोशनल होते भी दिखे. एक पल के लिए ऐसा लगा जैसे उनके आंखों से अब आंसू निकल पड़ेंगे. गुजरात टाइटंस के गेंदबाज के साथ ऐसा विरोधी टीम से खेल रहे खिलाड़ी विराट कोहली के सामने आते हुआ.

विराट के सामने लगा रो पड़ेंगे सिराज

RCB के खिलाफ गुजरात ने पहले गेंदबाजी की. पहला ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए. वहीं RCB की ओर से फिल सॉल्ट और विराट कोहली ने बल्लेबाजी की शुरुआत की. सिराज की पहली गेंद फिल सॉल्ट में फेस की, जिस पर उन्होंने सिंगल लिया. उसके बाद जब सिराज दूसरी गेंद डालने लगे तो सामने विराट कोहली थे. विराट विरोधी टीम के खिलाड़ी थे. इस लिहाज से वो उनके दुश्मन भी हुए. बावजूद उसके सिराज उन्हें गेंद डालते-डालते रुक गए. वो इमोशनल हो गए. ऐसा लगा जैसे रो पड़ेंगे.


वीडियो में सिराज और विराट के बीच जो होता दिखा, उसे गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल के बॉडी लैंग्वेज से भी अच्छे से समझा जा सकता है. गिल का हाव-भाव सिराज और विराट के बीच घटी घटना की सारी सच्चाई बयां करता है.

क्यों हुए थे इमोशनल? सिराज ने बताया

बहरहाल, जब मैच खत्म हुआ तो सिराज से उस बारे में सवाल हुआ. उनसे पूछा गया कि वो इमोशनल क्यों हुए थे? इस पर उन्होंने कहा कि वो भावुक हुए थे क्योंकि RCB के साथ उनका 7 साल का लंबा बॉन्ड रहा है. विराट कोहली उनके आदर्श रहे हैं. इसके अलावा उन्हें थोड़ी नर्वसनेस भी थी.

सिराज ने मैच में पहले फिल सॉल्ट और देवदत्त पडिक्कल को आउट कर RCB की शुरुआत बिगाड़ी. फिर खतरनाक दिख रहे लिविंगस्टन की अर्धशतकीय पारी पर विराम लगाया और अपनी टीम गुजरात टाइटंस की जीत की बुनियाद रखी.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/siraj-emotional-against-virat-kohli-shubman-gill-body-language-says-it-all-during-gt-vs-rcb-match-in-ipl-2025-3211546.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad