
ICC ने खिलाड़ियों की ताजा रैंकिंग 2 अप्रैल को जारी की, जिसमें हार्दिक पंड्या ने T20 ऑलऱाउंडर की कैटेगरी में अपनी बादशाहत बरकरार रखी है. वो दुनिया के नंबर वन T20 ऑलराउंडर बने हुए हैं. लेकिन, इधर हार्दिक पंड्या नंबर वन हैं तो उधर T20 बॉलर की कैटेगरी में जैकब डफी नए-नए नंबर वन बने हैं. वो गेंदबाजी में T20 के नए बॉस बने हैं. और, कमाल की बात ये है कि नताशा से शादी करने वाले जैकब डफी ने फर्श से अर्श तक पहुंचने की ये सफलता सिर्फ 21 दिन में हासिल की है.
21 दिन में कितना बदल गया ये खिलाड़ी?
नताशा से शादी करने वाले जैकब डफी ICC T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में नए -नए नंबर वन बनने से 21 दिन पहले तक कुछ भी नहीं थे. मतलब 12 मार्च को वो T20 गेंदबाजों की रैंकिंग में 35वें स्थान पर थे. वहीं 19 मार्च को 639 पॉइंट के साथ वो सीधे 12वें स्थान पर आ गए. 26 मार्च की ICC रैंकिंग में उन्होंने और ऊपर छलांग लगाई और 694 रेटिंग पॉइंट के साथ 5वें स्थान पर आ गए. जबकि 2 अप्रैल को जो रैंकिंग ICC की तरफ से जारी हुई, उसमें 723 रेटिंग पॉइंट के साथ जैकब डफी दुनिया के नंबर वन टी20 गेंदबाज बन गए. मतलब बॉलर्स के बीच उनकी क्रिकेट के इस फॉर्मेट में बादशाहत कायम हो गई.
जैकब डफी ने नताशा से की शादी
अब आप सोच रहे होंगे कि न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी की शादी नताशा से कब हुई? ये शादी 14 अप्रैल 2023 को हुई थी. पत्नी बनने से पहले नताशा, जैकब डफी की लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड रहीं हैं. नताशा सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं रहतीं. हालांकि वो अक्सर क्रिकेट मैचों के दौरान जैकब डफी को सपोर्ट करते हुए मैदान पर दिख जाती हैं.
हार्दिक पंड्या का हो चुका है तलाक, नताशा अब नहीं रहतीं उनके साथ
T20 गेंदबाज नंबर वन जैकब डफी और T20 ऑलराउंडर नंबर वन हार्दिक पंड्या के बीच एक समानता रही है. दोनों की पत्नियों के नाम नताशा रहे हैं. हालांकि, हार्दिक पंड्या का अब अपनी पत्नी नताशा से तलाक हो चुका है. दोनों का एक बच्चा भी है, जिसका नाम अगस्त्य है. अगस्त्य कभी अपने पापा के साथ रहता है तो कभी मां के पास. फिलहाल वो नताशा के पास है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/hardik-pandya-number-one-in-icc-t20-rankings-natasha-marry-with-jacob-duffy-3211602.html