Ads Area

मोहम्मद शमी के बहन और जीजाजी पर मुसीबत, धोखाधड़ी में फंसे, 3 साल से कर रहे थे ऐसा

मोहम्मद शमी के बहन और जीजाजी पर मुसीबत, धोखाधड़ी में फंसे, 3 साल से कर रहे थे ऐसा

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी इन दिनों IPL 2025 में खेलने में व्यस्त हैं. लेकिन, उधर उनकी बहन और जीजाजी धोखाधड़ी में फंस गए हैं. दोनों का नाम फर्जीवाड़े में सामने आया है. बहन और बहनोई के अलावा शमी के कुछ और रिश्तेदार समेत कुल 18 लोग धोखाधडी में शामिल पाए गए हैं. जांच में ये सभी MNREGA के तहत अवैध तरीके से पैसा उठाने के मामले में आरोपी हैं.

जांच में हुआ धांधली का पर्दाफाश

बुधवार यानी 2 अप्रैल को जिले की DM निधी गुप्ता वत्स ने बताया कि शुरुआती छानबीन में पाया गया है कि MNREGA में पैसों के वितरण को लेकर धांधली हुई है. जो वर्कर इसमें दोषी पाए गए हैं, उन्हें सस्पेंड करने का ऑर्डर जारी कर दिया गया है. साथ ही पंचायती राज एक्ट के तहत उनके खिलाफ पुलिस में रिपोर्ट भी लिखा दी गई है.

शमी की बहन और जीजाजी समेत 18 लोग फंसे

DM के मुताबिक लोकल अधिकारियों की ओर से की गई मामले की छानबीन में कुल 18 ऐसे लोगों के नाम सामने आए हैं, जो बिना काम किए ही MNREGA भत्ते से पैसा उठा रहे थे. उन 18 लोगों में मोहम्मद शमी की बड़ी बहन शबीना के अलावा उनके पति गजनवी, शबीना के 3 ब्रदर इन ला, जिनके नाम आमिर सुहैल, नसीरुद्दीन और शेखू हैं, वो शामिल थे. DM ने आगे कहा कि इसमें ग्राम प्रधान गुले आयशा के बेटी और बेटों के भी नाम हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/mohammed-shami-sister-brother-in-law-and-other-relatives-alleged-in-mnrega-fraud-3211711.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad