
IPL 2025 में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ टूर्नामेंट के 15वें मैच के लिए वो ईडन गार्डन्स में खेलने पहुंचे थे. लेकिन शमी के कोलकाता पहुंचते ही उनकी पूर्व पत्नी हसीन जहां ने उन पर जमकर निशाना साधा. हसीन जहां ने बेटी आयरा को लेकर कई सनसनीखेज आरोप भी लगाए. शमी इधर मैच खेल रहे थे, उधर उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन पर कोलकाता आने के बावजूद बेटी से नहीं मिलने का आरोप लगाया. हसीन जहां ने पोस्ट में दावा किया कि शमी अपनी बेटी का ठीक से ख्याल नहीं रखते हैं.
‘शमी को बेटी की परवाह नहीं’
3 अप्रैल की रात हसीन जहां ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा “शमी अहमद कोलकाता आते हैं लेकिन कभी अपनी बेटी आयरा से मिलने की कोशिश नहीं करते हैं. लास्ट टाइम जब मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले तो वो जस्टिस तीर्थांकर घोष के डर से मिले थे.” उन्होंने कैप्शन में लिखा “शमी को बेटी की कोई परवाह कोई जिम्मेदारी कभी ना थी ना है. लेकिन घटिया समाज मुझे गलत कहता है. शमी अहमद कभी भी बेटी से मिलने की, अच्छी शिक्षा देने की, बेटी का भविष्य सुरक्षित करने की कोशिश नहीं की. किसी भी त्यौहार या जन्मदिन में बेबो (शमी की बेटी आयरा) से बात नहीं करते हैं.”
View this post on Instagram
हसीन जहां ने आगे लिखा, “कुछ साल पहले बकरीद ईद उल अजहा से पहले बेबो शमी अहमद को बार-बार कॉल और मैसेज कर रही थी, डैडी मुझे आपसे बात करनी है, शमी अहमद ने भी बहुत समय बाद कॉल करने को कहा, बेबो ने बात की और बहुत खुश हो गई. फिर दूसरे दिन कॉल की तो शमी अहमद ने बेबो को कहा रोज रोज कॉल मत करना मैं व्यस्त रहता हूं. उस दिन बेबो बहुत रोई. पिछली बार शमी अहमद बेबो से मिला था वो कोर्ट के डर से 6 साल बाद मिला था.” उन्होंने इसके अलावा भी अच्छे कपड़े, जरूरत की चीजें नहीं देने और सस्ते सामान देने जैसे भी आरोप लगाए.
2018 से रह रहे अलग
मोहम्मद शमी और हसीन जहां आईपीएल के दौरान ही मिले थे. तब हसीन जहां कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर काम करती थीं. दोनों में प्यार हुआ और फिर साल 2014 में शादी हुई. लेकिन 4 साल बाद ही रिश्ता टूट गया. हसीन जहां शमी पर घरेलू हिंसा, अवैध संबंध और मैच फिक्सिंग जैसे कई गंभीर आरोप लगाए थे. इसके बाद ये मामला कोर्ट तक पहुंच गया और साल 2018 में दोनों अलग रहने लगे. दोनों की एक बेटी है, जो अपनी मां हसीन जहां के साथ रहती है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दोनों के लिए हर महीने 1 लाख 30 हजार रुपये गुजारा भत्ता देते हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/hasin-jahan-accuses-mohammed-shami-not-meeting-and-taking-care-of-daughter-while-coming-to-kolkata-3213418.html