
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 निर्दोष लोगों ने जान गंवा दी थी. इसे लेकर पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने एक शर्मनाक हरकत की है. इस हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान से जुड़े आतंकी संगठन ने ली है. इसके बावजूद घटना की निंदा करने के बजाय वो भारत से ही सबूत मांग रहे हैं. पाकिस्तान को दोषी ठहराने के लिए अफरीदी बेशर्मी के साथ भारत की ही आलोचना कर रहे हैं. उनका कहना है कि आरोप पूरी तरह से बेबुनियाद है और बिना किसी जांच के जल्दबाजी में पाकिस्तान को दोषी ठहराना ठीक नहीं है.
अफरीदी ने भारत से मांगा सबूत
शाहिद अफरीदी से पहलगाम हमले को लेकर उनकी राय मांगी गई. पाकिस्तान पर लगे आरोपों को लेकर अफरीदी ने कहा, “मेरा क्रिकेट और खेल की कूटनीति में गहरा विश्वास है. इसे लेकर सियासत नहीं होना चाहिए. पड़ोसी मुल्क हैं तो एक-दूसरे ख्याल रखा जाए.लेकिन ये मामला अभी हुआ है और आपने सीधे पाकिस्तान का नाम ले लिया. कम से कम सबूतों के साथ आएं. दुनिया को बताएं.”
View this post on Instagram
हालांकि, उन्होंने घटना को लेकर अफसोस जताया और कहा कि कोई भी धर्म हो दहशतगर्द को कोई सपोर्ट नहीं करता है. पाकिस्तान में भी ऐसा होता रहा है. इस घटना के बावजूद उनका मानना है कि दोनों देशों के रिश्ते बेहतर होने चाहिए, क्योंकि लड़ाई की कोई वजह नहीं है.
भारत ने उठाए सख्त कदम
पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत की ओर से कई सख्त कदम उठाए गए हैं. भारत ने पाकिस्तान के साथ लगती सीमा को भी बंद कर दिया है. साथ ही भारत में मौजूद सभी पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेज दिया है. इतना नहीं ही पाकिस्तान के राजनयिकों के वीजा भी रद्द कर दिए गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के साथ पानी शेयर करने वाला सिंधु जल समझौता को भी खत्म कर दिया है. वहीं बीसीसीआई की ओर से आईसीसी को पत्र लिखकर भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में नहीं रखने का अनुरोध किया जा सकता है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shahid-afridi-accuses-india-of-blame-game-over-pahalgam-attack-asks-for-proof-3256700.html