Ads Area

KKR vs PBKS IPL Match Result: ईडन गार्डन्स में बारिश के कारण मैच रद्द, कोलकाता के लिए बढ़ी मुश्किलें

KKR vs PBKS IPL Match Result: ईडन गार्डन्स में बारिश के कारण मैच रद्द, कोलकाता के लिए बढ़ी मुश्किलें

आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स का मुकाबला बिना किसी नतीजे के रद्द हो गया. कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शनिवार 26 अप्रैल को खेले गए इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए मेजबान नाइट राइडर्स के सामने बड़ा स्कोर खड़ा किया. मगर कोलकाता की पारी शुरू होते ही बारिश ने दखल दे दिया और फिर करीब डेढ़ घंटे तक इंतजार करने के बाद आखिरकार अंपायरों ने इस मैच को रद्द करने का फैसला किया. इस सीजन में ये पहला ही मौका है, जब कोई मैच रद्द हुआ है. इस नतीजे ने कोलकाता के लिए मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ईडन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में एक बार फिर से फैंस की कमी देखने को मिली और स्टेडियम पूरी तरह से भरा नहीं था. इस सीजन में पहले भी ये नजारा देखने को मिला था. ऐसे में कोलकाता को उसके फैंस का सपोर्ट उतनी जोर-शोर से नहीं मिला, जिसकी उसे उम्मीद थी. जो दर्शक पहुंचे भी थे, उन्हें प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी ने खामोश बैठने पर मजबूर कर दिया था. इस सीजन में इन दोनों युवा ओपनर्स ने पंजाब को तेज शुरुआत दिलाई थी और वही एक बार फिर से हुआ.

प्रियांश-प्रभसिमरन की विस्फोटक बैटिंग

अपना पहला ही सीजन खेल रहे प्रियांश आर्या (69 रन) ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी शुरू की और टीम के स्कोर को रफ्तार दी. उन्होंने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पावरप्ले में टीम के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की. इसके बाद रफ्तार थोड़ी कम हुई लेकिन 10वें ओवर से फिर दोनों ने तूफानी बल्लेबाजी शुरू की. प्रियांश ने सिर्फ 27 गेंदों में अर्धशतक जमा दिया. इस सीजन में दूसरी बार वो 50 रन के पार पहुंच गए. दूसरी ओर से प्रभसिमरन सिंह ने भी एक बेहतरीन अर्धशतक जमाया. दोनों के बीच 11.5 ओवर में 120 रन की साझेदारी हुई, जब प्रियांश आउट हुए. इसके बाद प्रभसिमरन ने हमला बोला और 83 रन की बेहतरीन पारी खेली. इनके दम पर पंजाब ने 20 ओवर में 201 रन बनाए.

KKR के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल

इसके जवाब में कोलकाता की पारी का पहला ओवर पूरा ही हुआ था कि अचानक बारिश आ गई. ये बारिश एक बार शुरू हुई और फिर नहीं रुकी. आखिरकार रात करीब 11 बजे अंपायरों ने मैच रद्द करने का फैसला किया. यानि इसके कारण दोनों टीम को पॉइंट्स बांटने पड़ गए. पंजाब किंग्स को तो इसका फायदा हुआ और टीम 11 पॉइंट्स के साथ पांचवे से उठकर चौथे स्थान पर पहुंच गई. मगर कोलकाता 7 पॉइंट्स के साथ अभी भी 7वें स्थान पर ही है. पहले ही प्लेऑफ की रेस में पिछड़ती दिख रही डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर को अब बचे हुए सभी 5 मैच हर हाल में जीतने होंगे, जिसके बाद ही टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-match-result-2025-know-who-won-kkr-vs-pbks-ipl-match-on-26th-april-highlights-in-hindi-3256483.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad