
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के एक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु हार की ओर बढ़ती हुई दिख रही थी. अपने घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेंगलुरु की ये लगातार चौथी हार हो जाती. मगर अचानक आखिरी 2 ओवर में ये बाजी पलट गई और जिसने ये कमाल किया, उस खिलाड़ी ने सिर्फ क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने से पहले कई खेलों में दमदार प्रदर्शन किया था. ये खिलाड़ी हैं दिग्गज ऑस्ट्रेलियाई पेसर जॉश हेजलवुड, जिन्होंने एथलेटिक्स में भी खूब नाम कमाया लेकिन फिर क्रिकेट को अपनी पहली पसंद बनाकर आज 22 गज की पिच पर कहरक बरपा रहे हैं.
ऑस्ट्रेलियाई पेसर जॉश हेजलवुड ने आईपीएल 2025 में अपने शानदार प्रदर्शन ने बेंगलुरु के अब तक के सफल सफर में अहम भूमिका निभाई है. सिर्फ 9 मैच में ही में हेजलवुड ने 16 विकेट हासिल कर लिए हैं. हेजलवुड का ये प्रदर्शन ही है, जिसके दम पर आईपीएल के 18वें सीजन में बेंगलुरु और उसके सबसे बड़े स्टार विराट कोहली का पहला आईपीएल खिताब जीतने का सपना देख रही है. ये सपना पूरा होगा या नहीं, इसमें आने वाले मुकाबलों में भी हेजलवुड बहुत बड़ी भूमिका निभाएंगे.
एथलेटिक्स छोड़कर चुना क्रिकेट का रास्ता
हर क्रिकेटर की तरह ही हेजलवुड ने बचपन में अपने घर के पास काफी क्रिकेट खेला. अपने बड़े भाई के साथ ही भी वो घर के आंगन में काफी क्रिकेट खेलते थे. मगर इसके साथ ही वो दूसरे खेलों में भी उतने ही इंटरेस्टेड थे. खास तौर पर एथेलेटिक्स में हेजलवुड काफी भागीदारी करते थे, जिसमें जैवलिन थ्रो और डिस्कस थ्रो जैसे खेल शामिल थे. इन खेलों में भी हेजलवुड कमाल कर सकते थे लेकिन आखिरकार उन्होंने क्रिकेट को ही चुना. इसकी वजह भी हेजलवुड ने एक इंटरव्यू में बताई थी. ऑस्ट्रेलियाई पेसर ने कहा था कि क्रिकेट चुनने की एक बड़ी वजह इसका टीम स्पोर्ट होना है, जहां अपना एक दिन खराब होने पर भी टीम के बाकी खिलाड़ियों की सफलता को इंजॉय किया जा सकता है.
वर्ल्ड चैंपियन बने, IPL में भी मालामाल
कहना गलत नहीं होगा कि हेजलवुड का ये फैसला उतना ही सधा हुआ था, जितनी उनकी लाइन और लेंग्थ रहती है, जो लगभग एक ही टप्पे पर गेंदबाजी की काबिलियत उन्हें देता है. इस फैसले और इस काबिलियत का ही नतीजा है कि उन्होंने अपने इस शानदार करियर में अभी तक 2 बार वर्ल्ड कप, 1 टी20 वर्ल्ड कप और 1 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप जीती है.
इसके साथ ही आईपीएल जैसी लीग में करोड़ों रुपये उन पर बरस रहे हैं. खास तौर पर RCB ने उन पर काफी पैसा लुटाया है. इस फ्रेंचाइजी ने 2022 में उन्हें 7.75 करोड़ में खरीदा था और अगले सीजन भी इसी सैलरी पर रिटेन किया था. मगर 2025 सीजन से पहले मेगा ऑक्शन में तो RCB ने इसे भी पार कर लिया और 12.50 करोड़ में उन्हें खरीद लिया. हेजलवुड ने अभी तक इसे सही साबित भी किया है और अब उनकी पहुंच से सिर्फ आईपीएल का ही खिताब दूर है, जिसे हासिल करने के लिए वो पूरा जोर लगा रहे हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/josh-hazlewood-left-javelin-throw-athletics-for-cricket-now-shining-ipl-2025-rcb-3254891.html