
पंजाब किंग्स ने अपने नए होम ग्राउंड पर 8 अप्रैल को CSK के खिलाफ खेला मुकाबला 18 रन से जीत लिया. इस जीत के बाद एक सवाल जो सबके मन में उठा वो ये कि चहल ने मैच में सिर्फ एक ओवर ही क्यों फेंका? पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने चहल से पूरे ओवर गेंदबाजी क्यों नहीं कराई? इस बड़े सवाल का जवाब अब श्रेयस अय्यर ने खुद दिया है. अय्यर से मैच के बाद चहल को गेंदबाजी से रोकने के बारे में जब पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो एक सोची-समझी रणनीति थी. बहरहाल, चहल से पूरे ओवर बॉलिंग ना कराने के कप्तान श्रेयस अय्यर के फैसले की अब वाहवाही भी हो रही है.
चहल से क्यों नहीं कराए पूरे ओवर, अय्यर ने दिया जवाब
सबसे पहले तो ये जान लीजिए कि चहल ने गेंदबाजी क्यों नहीं की? पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर के मुताबिक ये उनका रणनीतिक फैसला था. क्योंकि, दुबे और कॉनवे क्रीज पर थे. मिडिल ओवर्स में वो दोनों कुछ गेंदें भी खेल चुके थे. ऐसे में अय्यर का मानना ये रहा कि अगर वो चहल को गेंदबाजी पर लगाते तो दुबे और कॉनवे उनके खिलाफ आक्रामक रुख अख्तियार कर सकते थे. अय्यर ने कहा कि चहल स्मार्ट बॉलर हैं, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन, उस वक्त मेरे अंदर से आवाज आई कि मुझे पेसर के साथ ही बने रहना चाहिए. अय्यर ने कहा कि उन्होंने वही किया. पेसर्स को अटैक पर लगाया, जिनकी स्लोअर डिलीवरी ने टीम के लिए काम किया.
चहल ने 1 ओवर कराई गेंदबाजी, दिए इतने रन
चहल IPL इतिहास के सबसे सफल गेंदबाज हैं. पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीदने के लिए अपने पर्स से 18 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. बावजूद इसके उन्होंने सिर्फ 1 ओवर ही फेंका. उन्होंने 17वां ओवर डाला, जिसमें सिर्फ 9 रन दिए.
चहल को बॉलिंग से दूर रखने पर अय्यर की तारीफ
भारत के दिग्गज क्रिकेटर हनुमा विहारी ने चहल से गेंदबाजी ना कराने के श्रेयस अय्यर के फैसले को मास्टर स्ट्रोक बताया है. उन्होंने उसके लिए उनकी कप्तानी की जमकर तारीफ की है. हनुमा विहारी ने कहा कि ये मायने नहीं रखता कि आपकी तरकस में तीर कितने हैं और कैसे-कैसे हैं. मैटर ये करता है कि आप उनका इस्तेमाल कैसे करते हैं. श्रेयस अय्यर ने वैसा ही किया जब उन्होंने 18 करोड़ जैसी बड़ी रकम और सबसे सफल गेंदबाज जैसे टैग को नजरअंदाज कर चहल को गेंदबाजी से दूर रखा. बेहतरीन कप्तानी का मुजायरा.
Shreyas Iyer captaincy!
Chahal will probably end up bowling only 1 over, highest wicket taker in the history of IPL, 18crs in the auction but believed in Match ups.
Its not how good the resources you have but to understand how and when to use them.
Iyer doing it really well,— Hanuma vihari (@Hanumavihari) April 8, 2025
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराते हुए IPL 2025 में अपनी तीसरी जीत दर्ज की. उन्होंने अब तक कुल 4 मैच खेले हैं.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/shreyas-iyer-decision-praises-pbks-captain-opens-up-about-his-decision-not-to-let-yuzvendra-chahal-bowl-3222636.html