
टीम इंडिया के किंग कहने जाने वाले विराट कोहली विश्व के टॉप खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं. उनकी सालाना इनकम करोड़ों में है. एक रिपोर्ट के मुताबिक कोहली की नेटवर्थ एक हजार करोड़ से भी ज्यादा है. इस समय गुरुग्राम स्थित उनका घर सुर्खियों में बना हुआ है. जानकारी के अनुसार, कोहली का एक घर मुंबई के वर्ली में स्थित ओमकार 1973 टावर में हैं, जिसकी कीमत लगभग 34 करोड़ है. इसके अलावा उनका एक लग्ज़री बंगला गुरुग्राम में है, जिसकी क़ीमत 80 करोड़ बताई जाती है. मगर सिर्फ कीमत ही नहीं, दूसरी वजहों से भी ये बंगला बेहद खास है और चर्चा में है.
विराट कोहली का ये बंगला गुरुग्राम के डीएलएफ सिटी फेज-1 के ब्लॉक सी में है. विराट ने यह घर साल 2021 की शुरुआत में अपनी फैमिली के लिए खरीदा था, जिसे फेमस इंटीरियर डिजाइनर कॉनफ्लुएंस ने डिजाइन किया था. इससे पहले कोहली दिल्ली के पश्चिम विहार में मीरा बाग में रहते थे. उन्होंने ने इस घर में शिफ्ट होने पर सभी टीम साथियों को शानदार पार्टी भी दी थी.
क्या खास है इस घर में
आप जब इस घर को बाहर से देखेंगे तो ऐसा लगता है की कई बॉक्स को मिलाकर इसे बनाया गया है, जो इस घर की खूबसूरती को और बढ़ा देता है. ये पूरा घर 500 गज में बना हुआ है. सभी कमरों को जोड़ने के लिए बहुत ही शानदार रास्ता बनाया गया है. इस घर का ड्राइंग रूम भी बहुत अच्छा है. लकड़ी के फर्नीचर का इसमें शानदार काम हुआ है. ये रूम टोंड स्टैंड-आउट के गहरे रंग से बनाया गया है. इसमें लगाई गई कांच की दीवार इसे ओर भी ज्यादा आर्कषक बना देती हैं. कमरे के बीच में एक खूबसूरत गोल झूमर भी लगा हुआ है. जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देता है.
मेहमानों के लिए बनवाया है डार्क थीम पर बार
किंग कोहली का शराब जैसी चीजों से अब कोई नाता नहीं है, लेकिन अपने घर में आने वाले रिश्तेदारों के लिए उन्होंने एक बार भी बनाया है. इस बार को डार्क थीम पर बनाया गया है. विराट गेमिंग के बहुत बड़े शौकिन हैं, जिसके कारण लिविंग रूम में एक बड़ा सा टीवी सेट किया गया है. बैठने की बहुत ज्यादा जगह होने के कारण लिविंग रूम बेहद आरामदायक है. रूम के अंत में दीवारों पर गार्डनिंग की गई है, जो इसके लुक को और भी बेहतर बनाती है. यह आलीशान घर कोहली की स्टाइलिश बल्लेबाजी की तरह स्टाइलिश है. इसका अंदाजा आपको बंगले के हैंगिंग पूल से होता है. जिस अंदाज में पूल को बनाया गया है, वो बेहद शानदार है.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-gurgaon-bunglow-price-know-features-and-interiors-full-details-3224512.html