Ads Area

VIDEO: गजब शॉट पर अजब कैच… ऐसा पहली बार हुआ है IPL के 17- 18 सालों में!

VIDEO: गजब शॉट पर अजब कैच… ऐसा पहली बार हुआ है IPL के 17- 18 सालों में!

IPL 2025 में 9 अप्रैल को खेले गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के मुकाबले में कमाल ही हो गया. एक ही पल में मैदान पर जो दिखा वो क्रिकेट के शौकीन लोगों के लिए किसी ब्लॉकबस्टर एक्शन थ्रीलर फिल्म के सीन को देखने से कम नहीं था. जितना गजब वो शॉट था, उतना ही अजब कैच. फील ऐसा कि देखकर बार-बार देखने को जी चाहे. IPL के 17-18 सालों के इतिहास में कैच तो बहुत पकड़े गए. मगर ऐसा पहली बार हुआ जान पड़ता है क्योंकि इसमें कैच तो बवाल था ही मगर गेंद के लपके जाने से पहले खेला गया वो शॉट भी उतना ही कमाल था. अहमदाबाद के मैदान पर ये अद्भुत नजारा गुजरात टाइटंस की इनिंग में देखने को मिला. राशिद खान ने पहले हैरतअंगेज शॉट खेला, जिसके बाद यशस्वी जायसवाल आंखें चौंधिया देने वाला कैच पकड़ते दिखे.

गजब शॉट पर अजब कैच

गजब शॉट पर अजब कैच का नजारा अहमदाबाद के मैदान पर गुजरात टाइटंस की इनिंग के 19वें ओवर में देखने को मिला. राजस्थान के गेंदबाज तुषार देशपांडे के ओवर की उस आखिरी गेंद पर राशिद खान ने ‘नो लुक शॉट’ खेला. मतलब गेंद को देखे बगैर ही उन्होंने उस पर शॉट जमा दिया. शॉट को दिशा भी सही मिल गई थी. लेकिन, राशिद के बल्ले से लगने के बाद हवा में ट्रेवल करती गेंद अभी जमीन पर लैंड करने ही वाली थी कि स्क्वॉयर लेग पर खड़े यशस्वी जायसवाल ने तेजी से अपनी दाईं तरफ दौड़ते हुए एक फुल लेंथ डाइव लगाई और उसे लपक लिया.

300 की स्ट्राइक रेट वाली इनिंग पर लगा ब्रेक

मतलब राशिद का शॉट भले ही हैरान करता हो लेकिन जायसवाल का कैच और भी सनसनीखेज है. इस सनसनीखेज कैच ने राशिद खान की 300 की स्ट्राइक रेट वाली इनिंग पर ब्रेक लगा दिया. एक तूफानी कैच के जरिए तुषार देशपांडे का शिकार होने वाले राशिद खान ने मैच में 4 गेंदों का सामना कर 12 रन बनाए, जिसमें 1 छक्का, 1 चौका शामिल रहा.

ऐसा पहली बार हुआ है 17-18 सालों में!

राशिद के गजब कैच पर जायसवाल के अजब कैच का ये वीडियो वायरल हो चुका है. ऐसा नहीं है कि IPL में इस तरह के कैच पहले लपके नहीं गए. लेकिन, ‘नो लुक शॉट’ पर कभी ऐसा हिला देने वाला कैच पकड़ा गया हो, ऐसा तो IPL के 17-18 सालों के इतिहास में यानी 2008 से लेकर 2025 में अब तक पहली बार ही दिखा जान पड़ता है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/yashasvi-jaiswal-stunning-catch-on-rashid-khan-no-look-shot-during-gt-vs-rr-match-in-ipl-2025-video-3224705.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad