Ads Area

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से आईसीसी टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेगा भारत!

Pahalgam Terror Attack: पाकिस्तान से आईसीसी टूर्नामेंट में भी नहीं खेलेगा भारत!

जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ एक्शन लेने की मांग ने तेजी पकड़ ली है. ऐसे में बीसीसीआई से भी पाकिस्तान के साथ क्रिकेट नहीं खेलने की मांग हो रही है. ऐसी अटकले हैं कि भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) से आईसीसी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ग्रुप में न रखने का अनुरोध किया है. हालांकि क्रिकबज की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन अफवाहों और अटकलों में फिलहाल कोई सच्चाई नही हैं.

महिला वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है असर

अगर भारत और पाकिस्तान के मैच नहीं होते हैं तो इसका सबसे पहला असर भारत में सितंबर-अक्टूबर में होने वाले महिला वनडे वर्ल्ड कप पर पड़ सकता है. पाकिस्तान ने हाल ही में इसके लिए क्वालीफाई कर लिया है. आठ टीमों का यह टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में में खेला जाएगा. इसमें कोई ग्रुपिंग शामिल नहीं है. ऐसे में हर टीम को बाकी सभी टीमों से एक-एक मैच खेलना होगा.

हालांकि महिला वनडे वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के सभी मैच श्रीलंका में होंगे, लेकिन भारत और पाकिस्तान के मैच होंगे, इसमें संशय बना हुआ है. इस टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के अलावा ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम हिस्सा ले रही है. महिला वर्ल्ड कप से पहले पुरुषों का एशिया कप है. एशिया कप में भी बीसीसीआई मेजबान है. अब इस टूर्नामेंट के होने पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

सरकार का रुख मानेगी BCCI

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले ही ये साफ कर दिया था कि दोनों देशों के बीच कोई द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होती और ये स्थिति आगे भी जारी रहेगी. BCCI के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बताया था, “बोर्ड भी पीड़ितों के साथ हैं और इस हमले की कड़ी निंदा करते हैं. जब तक सरकार का रुख यही रहेगा, हम पाकिस्तान से द्विपक्षीय क्रिकेट नहीं खेलेंगे. ICC टूर्नामेंट में हम भाग लेते हैं क्योंकि वह एक अलग अंतरराष्ट्रीय अनुबंध का हिस्सा है.”

BCCI सचिव देवजीत साइकिया ने भी जताया था दुख

BCCI के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि सभी लोग पहलगाम हमले से स्तब्ध और दुखी हैं. यह एक कायरतापूर्ण काम है और हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं. बता दें कि हमले में मारे गए 26 नागरिकों को श्रद्धांजलि देने के लिए आईपीएल के 41वें मैच के दौरान राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक 60 सेकंड का मौन रखा गया. स्टेडियम और लाइव टेलीकास्ट में इस पल को साझा किया गया था. दोनों टीमों के कप्तानों ने टॉस के दौरान पीड़ितों के लिए संवेदना व्यक्त की. सभी खिलाड़ी, अंपायर और कमेंट्री टीम काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरे थे. मैच के दौरान कोई म्यूजिक, डीजे, चीयरलीडर या आतिशबाजी नहीं हुई. यह निर्णय BCCI द्वारा राष्ट्रीय शोक और सम्मान की भावना को दिखाने के लिए लिया गया था.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/bcci-write-to-icc-for-no-india-pakistan-match-in-future-rumour-know-truth-pahalgam-attack-3252742.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad