Ads Area

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली- कौन है ज्यादा अमीर?

Sachin Tendulkar Birthday: सचिन तेंदुलकर या विराट कोहली- कौन है ज्यादा अमीर?

शतकों का शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर क्रिकेट इतिहास के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं. सचिन तेंदुलकर ने करीब 24 साल लंबे करियर में कई बड़े रिकार्ड्स अपने नाम किए. उनके कई रिकॉर्ड तो ऐसे हैं जिन्हें तोड़ पाना किसी भी बल्लेबाज के लिए नामुमकिन है. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज हैं. इसके अलावा रनों के लिहाज से भी वह अन्य क्रिकेटरों से काफी आगे हैं. साथ ही 200 टेस्ट मैच खेलने वाले वह दुनिया के एकमात्र खिलाड़ी हैं. जहां तक कमाई की बात है तो रिटायर होने के बावजूद सचिन की कमाई में कोई कमी नहीं आई है. वह कमाई के मामले में विराट कोहली जैसे मौजूदा दौर के सबसे बड़े और सबसे पॉपुलर क्रिकेटर से भी आगे हैं.

1250 करोड़ रुपये के मालिक हैं मास्टर ब्लास्टर

गुरुवार 24 अप्रैल को 52 साल के होने वाले सचिन कमाई के मामले में आज भी सबसे आगे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की नेट वर्थ तकरीबन 1250 करोड़ रुपये है. सचिन तेंदुलकर टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं. इसके अलावा वह कई विज्ञापनों से जुड़े हैं. भले ही सचिन रिटायर हो चुके हैं लेकिन बड़े-बड़े ब्रांड अभी भी उनके चेहरे पर भरोसा करते हैं और यही कारण है कि इन कंपनियों के विज्ञापनों में सचिन सबसे ज्यादा नजर आते हैं. ब्रांड एंडोर्समेंट से वे हर साल 20-22 करोड़ रुपये कमाते हैं.

इसके अलावा वह बिजनेस सेक्टर में भी धमक रखते हैं और उनका क्लोथिंग बिजनेस फेमस हैं. रिपोर्ट के मुताबिक उनका ब्रांड ट्रू ब्लू अरविंद फैशन ब्रांड्स लिमिटेड के बीच एक जॉइंट वेंचर है. इसे 2016 में लॉन्च किया गया था. 2019 में ट्रू ब्लू को अमेरिका और इंग्लैंड में लॉन्च किया गया था. इसके अलावा मास्टर ब्लास्टर रेस्टोरेंट बिजनेस में भी सक्रिय हैं. मुंबई और बेंगलुरु में सचिन एंड तेंदुलकर्स के नाम से रेस्टोरेंट हैं.

1050 करोड़ रुपये है किंग कोहली की नेट वर्थ

बात करें विराट कोहली की तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेट वर्थ तकरीबन 1050 करोड़ रुपये है. विराट कोहली टीम इंडिया के अलावा आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए खेलते हैं. साथ ही विराट कोहली विज्ञापनों से करोड़ों रुपये की कमाई करते हैं. साथ ही सोशल मीडिया पोस्ट से विराट कोहली करोड़ों रुपये कमाते हैं. सचिन की ही तरह विराट कोहली ने भी अलग-अलग बिजनेस में अपनी पैठ बनाई है, जिसमें रेस्टोरेंट चेन से लेकर फैशन ब्रांड भी शामिल हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sachin-tendulkar-birthday-net-worth-more-than-virat-kohli-income-brands-3250911.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad