Ads Area

इतना कौन मार खाता है भाई? हारिस रऊफ के साथ बहुत बुरा हुआ, PSL में लुट-पुट गए 3248860

इतना कौन मार खाता है भाई? हारिस रऊफ के साथ बहुत बुरा हुआ, PSL में लुट-पुट गए 3248860

PSL 2025 का 12वां मैच मुल्तान सुल्तांस और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मुल्तान सुल्तांस की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 228 रनों का विशाल स्कोर बनाया. मुल्तान के यासिर खान ने 44 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 17 गेंदों में 32 और उस्मान खान ने 24 गेंदों में 39 रनों की पारी खेली. अंत के ओवरों में इफ्तखार अहमद ने केवल 17 गेंदों में तीन छक्के और तीन चौकों की मदद से 40 रनों की धुआंधार पारी खेली. 228 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी. इस मैच में सबसे रोचक बात लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिश रऊफ की पिटाई रही. उन्होंने अपने तीन ओवर में इतने रन दे दिए कि वह एक रिकॉर्ड ही बन गया.
.

हारिश रऊफ ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

लाहौर कलंदर्स के तेज गेंदबाज हारिश रऊफ ने अपने तीन ओवर में 18.00 की औसत से 54 रन दे दिए. यह उनके टी20 करियर के सर्वोच्च इकॉनमी रेट है. इस दौरान उनको 46 रन केवल चौकों और छक्कों से पड़े. इस सीजन में उनके प्रदर्शन की बात करें तो 4 मैचों की 4 पारियों में केवल तीन विकेट ही चटका पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 146 रन लुटाए हैं.

पाकिस्तान सुपर लीग में हारिस रऊफ ने अब तक 61 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 69 विकेट हासिल किए हैं. हारिश रऊफ अपनी तेज रफ्तार के लिए जाने जाते हैं, लेकिन यही रफ्तार इस समय उनके लिए काल बन गई है.

मुल्तान को मिली इस सीजन में पहली जीत

इस सीजन में मुल्तान सुल्तांस को पहली जीत मिली है. उसने लाहौर कलंदर्स को 33 रनों से हरा दिया. 228 रनों का पीछा करने उतरी लाहौर कलंदर्स की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 195 रन ही बना सकी. इससे पहले मुल्तान सुल्तांस की टीम अपने तीनों मैच हार चुकी थी. इस जीत से उसे थोड़ी राहत मिली है. वहीं लाहौर कलंदर्स ने 4 मैचों में दो जीतें और दो में उसे हार का सामना करना पड़ा है.

पॉइंट्स टेबल की बात करें तो लाहौर कलंदर्स 4 मैचों में 2 जीत के साथ तीसरे स्थान पर है. जबकि मुल्तान सुल्तांस 4 मैचों में तीन हार और एक जीत के साथ पॉइंट्स टेबल के सबसे निचले पायदान पर है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/haris-rauf-54-runs-in-three-overs-in-lahore-qalandars-vs-multan-sultans-psl-match-3248860.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad