Ads Area

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन नहीं जनाब, रन मशीन कहिए, 8 मैचों में लगाए 5 अर्धशतक, 417 रन ठोक बनाया ये रिकॉर्ड

Sai Sudharsan: साई सुदर्शन नहीं जनाब, रन मशीन कहिए, 8 मैचों में लगाए 5 अर्धशतक, 417 रन ठोक बनाया ये रिकॉर्ड

आईपीएल 2025 के 39वें मैच में गुजरात टाइटंस ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 39 रनों से हरा दिया. इस मैच में GT के सलामी बल्लेबाज साई सुदर्शन ने अर्धशतकीय पारी खेली. साथ ही उन्होंने कप्तान शुभमन गिल के साथ पहले विकेट के लिए 74 गेंदों पर 114 रनों की साझेदारी करके बड़े स्कोर की नींव रख दी थी. इस सीजन में साई सुदर्शन के बल्ले से लगातार रन निकल रहे हैं. 8 मैचों में अब तक वह 5 फिफ्टी लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने इस सीजन में कई कीर्तिमान बनाए हैं. इस सीजन में गुजरात की सफलता के पीछे सुदर्शन की कंसिस्टेंसी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. इतना ही नहीं बल्कि साई सुदर्शन इस वक्त ऑरेंज कैप होल्डर भी हैं.

साई सुदर्शन ने यह रिकॉर्ड अपने नाम किया

इस सीजन में 8 मैचो में 5 अर्धशतक लगाने वाले साई सुदर्शन आईपीएल 2025 में एकमात्र ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं. जिन्होंने 150 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 300 से ज्यादा रन बनाए हैं. उन्होंने 8 मैचों की 8 पारियों में 52.12 की औसत से 417 रन बनाए हैं, जिसमें 5 फिफ्टी शामिल है. उनके बल्ले से इस सीजन हमें 42 चौके और 15 छक्के देखने को मिले हैं. साई सुदर्शन ने इस सीजन के अपने पहले में 74 रनों की पारी खेली. इसके बाद दूसरे मैच भी उन्होंने अर्धशतक ठोका और 63 रन की पारी खेली, तीसरे मैच में वह 49 रन पर आउट हो गए. चौथे मैच में वह केवल 5 रन बनाकर आउट हो गए. पांचवें मैच में उन्होंने 82 रनों की पारी खेली. छठे मैच में उन्होंने 56 रन बनाए. सातवें मैच में वह 36 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि आठवें मैच में उन्होंने 52 रनों की शानदार पारी खेली.

2022 में गुजरात टाइटंस में हुए थे शामिल

गुजरात टाइटंस ने 2022 में सुदर्शन की टैलेंट को पहचाना और उन्हें 20 लाख रुपये में खरीदा. फिर अगले 3 सीज़न में उन्होंने 1034 रन बनाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया. इसमें 2024 में 527 रन का सीज़न भी शामिल है. यही वजह थी की गुजरात ने आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले 8.5 करोड़ रुपये से उन्हें बरकरार रखा. हालांकि सुदर्शन ने अपने प्रदर्शन से किसी को निराश नहीं किया. उन्होंने इस साल भी अपना जादू बिखेरना जारी रखा है. बता दें कि 23 साल के साई सुदर्शन भारतीय क्रिकेट टीम के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके हैं. हालांकि, उसके बाद उन्हें ज्यादा मौके नहीं मिले थे और टीम से ड्रॉप कर दिया गया था। लेकिन, जिस तरह से साई बल्लेबाजी कर रहे हैं. ऐसा लग रहा है उनको आईपीएल के बाद टीम इंडिया में खेलने का मौका मिल सकता है.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/sai-sudarshan-consistent-performance-in-ipl-2025-hit-record-417-runs-with-five-half-centuries-in-eight-matches-3246860.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad