Ads Area

PSL 2025: भारत के दामाद के सामने क्वेटा ने टेके घुटने, डेविड वॉर्नर की टीम को मिली दमदार जीत

PSL 2025: भारत के दामाद के सामने क्वेटा ने टेके घुटने, डेविड वॉर्नर की टीम को मिली दमदार जीत

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 का 8वां मैच कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स के बीच खेला गया. डेविड वॉर्नर की कप्तानी वाली कराची की टीम ने इस मुकाबले में दमदार जीत दर्ज की. कराची ने पहले बैटिंग करते हुए 176 रनों का लक्ष्य रखा था. इसके जवाब में क्वेटा की टीम ने भारत की लड़की सामिया आरजू से शादी करने वाले पाकिस्तानी खिलाड़ी हसन अली के सामने घुटने टेक दिए. उन्होंने 4 ओवर में सिर्फ 28 रन देकर 3 खिलाड़ियों का शिकार किया. उनकी घातक गेंदबाजी की वजह से क्वेटा 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 119 रन ही बना सकी. इस तरह कराची ने उसे 56 रनों से रौंद दिया.

वॉर्नर-विंस का तूफान

डेविड वॉर्नर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया था. इसके बाद वो टिम साइफर्ट के साथ ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी और महज 5 ओवर में 51 रन ठोक दिए. हालांकि, छठे ओवर में कप्तान वॉर्नर 20 गेंद में 155 के स्ट्राइक रेट से 31 रन बनाकर अबरार अहमद का शिकार हो गए. वहीं इसके अगले ही ओवर में साइफर्ट 15 गेंद में 180 के स्ट्राइक रेट से 27 रनों की तूफानी पारी खेलकर पवेलियन लौट गए.

इसके बावजूद कराची के रनों की रफ्तार रुकी नहीं. दोनों ओपनर के आउट होने के बाद इस सीजन शतक जड़ चुके जेम्स विंस ने कमान संभाली. हालांकि, दूसरे छोर से लगातार विकेट गिरते रहे, फिर भी उन्होंने हमला जारी रखा और 47 गेंद में 70 रन ठोक दिए. उनकी इस तूफानी पारी की बदौलत कराची ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर बोर्ड पर 175 रन लगाए. विंस को उनकी जबरदस्त पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया.

खबर अपडेट हो रही है…..



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/psl-2025-david-warner-karachi-kings-beat-quetta-gladiators-by-56-runs-hasan-ali-james-vince-3241539.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad