
पंजाब किंग्स ने सफलता के सिलसिले को जारी रखते हुए आईपीएल 2025 में अपनी पांचवीं जीत दर्ज कर ली है. श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली टीम ने एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मैच में मेजबान रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 5 विकेट से हरा दिया. बारिश से प्रभावित इस मुकाबले को सिर्फ 14-14 ओवर का कर दिया गया था, जिसमें एक बार फिर अपने मैदान पर बेंगलुरु की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही और सिर्फ 95 रन बना सकी. इसके जवाब में पंजाब ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 11 ओवर में ये लक्ष्य हासिल कर लिया. पंजाब की जीत के स्टार युजवेंद्र चहल और नेहाल वढेरा रहे.
चिन्नास्वामी स्टेडियम में शुक्रवार 18 अप्रैल की शाम एक बार फिर बेंगलुरु के लिए अच्छी नहीं रही. 18 अप्रैल को ही 17 साल पहले 2008 में आईपीएल का पहला मैच केला गया था. वो मुकाबला भी इसी मैदान पर खेला गया था और बेंगलुरु उसका हिस्सा थी. उस मैच में भी टीम की बल्लेबाजी एकदम फ्लॉप रही थी और सिर्फ 82 रन पर पारी निपट गई थी. इस बार स्थिति थोड़ी अलग थी लेकिन तारीख और टीम की बल्लेबाजी का हाल वही था.
चहल-यानसन ने बेंगलुरु को किया ध्वस्त
अपने घर में इस सीजन का तीसरा मैच खेल रही बेंगलुरु को लगातार तीसरी बार टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग के लिए उतरना पड़ा और 3 ओवर के अंदर ही उसके दोनों ओपनर पवेलियन लौट गए. अर्शदीप सिंह (2/23) ने फिल सॉल्ट (4) और विराट कोहली (1) को आउट किया. इसके बाद तो विकेट की झड़ी लग गई. मार्को यानसन (2/10) और युजवेंद्र चहल (2/11) ने मिलकर बेंगलुरु के मिडिल ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया और 4 विकेट लेने के साथ ही रन पर लगाम भी लगाई. अंत में मगर टिम डेविड (50 रन, 26 गेंद) ने मोर्चा संभाले रखा और आखिरी ओवर में लगातार 3 छक्के जड़कर आईपीएल में अपना पहला अर्धशतक जमाया. इसकी मदद से बेंगलुरु ने 95 रन बनाए.
नेहाल वढ़ेरा ने दिलाई रोमांचक जीत
पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह (13) और प्रियांश आर्या (16) का आगाज भी अच्छा नहीं रहा और 4 ओवर के अंदर ही दोनों पवेलियन लौट गए. हालांकि पंजाब की शुरुआत फिर भी बेंगलुरु से तेज रही और टीम ने 7 ओवर में 50 रन पूरे कर लिए थे. मगर 8वें ओवर में जॉश हेजलवुड (3/14) ने श्रेयस अय्यर (7) और जॉश इंग्लिस (14) के विकेट लेकर बेंगलुरु की वापसी करवा दी. यहां से मुकाबला मुश्किल लग रहा था लेकिन सुयश शर्मा के लगातार 2 ओवर में नेहाल वढेरा (33 रन, 19 गेंद) ने 2 छक्के और 2 चौके बटोरकर टीम की राह आसान कर दी. आखिरकार 12.1 ओवर में पंजाब ने ये लक्ष्य हासिल कर लिया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/ipl-match-result-2025-know-who-won-rcb-vs-pbks-ipl-match-on-18th-april-highlights-in-hindi-3241386.html