
शायद ही किसी ने सोचा होगा कि विराट कोहली इतनी जल्दी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर देंगे. खास तौर पर जब ठीक सामने इंग्लैंड जैसा अहम दौरा था, जिसमें विराट के खेलने की उम्मीद हर किसी को थी. मगर पूर्व भारतीय कप्तान ने ऐसा नहीं किया और 12 मई को संन्यास का ऐलान कर दिया. उनके इस फैसले से फैंस अभी तक उबरे नहीं हैं. मगर उनके चेहरे पर जल्द ही कुछ खुशी लौट आएगी क्योंकि कोहली आईपीएल 2025 की वापसी के साथ खुद भी मैदान पर लौट रहे हैं और इस वापसी से पहले उनकी मुलाकात उस खिलाड़ी के साथ हुई, जो टेस्ट क्रिकेट में उनका नंबर-1 पार्टनर साबित हुआ.
विराट कोहली ने इस हफ्ते की शुरुआत अपने संन्यास के ऐलान के साथ विस्फोटक अंदाज में की. उसके बाद से ही लगातार फैंस कोहली से अपने फैसले के बारे में दोबारा सोचने के बारे में बात कर रहे हैं. अब ऐसा तो होगा नहीं लेकिन कोहली फैंस का एंटरटेनमेंट करने के लिए जरूर फिर से तैयार हैं और इसके लिए अपनी फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ फिर से जुड़ चुके हैं. जहां कोहली के फैंस अभी भी उनके संन्यास के ऐलान पर ही अटके हुए हैं, वहीं कोहली 17 मई को कोलकाता नाइट राइडर्स से भिड़ने की तैयारियों में जुट चुके हैं.
संन्यास के बाद पहली मुलाकात
संन्यास के ऐलान के बाद कोहली गुरुवार 15 मई को बेंगलुरु पहुंचे और सीधे एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए पहुंच गए. रिटायरमेंट के बाद कोहली की यहां पहली मुलाकात हुई टेस्ट क्रिकेट के अपने बेस्ट पार्टनर अजिंक्य रहाणे से. कोलकाता की कप्तानी कर रहे रहाणे ने संन्यास के बाद कोहली से पहली मुलाकात के दौरान उन्हें गले लगाया और काफी देर तक दोनों बातें करते रहे. इसका वीडियो भी KKR की ओर से सोशल मीडिया पर पोस्ट किया गया, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया. आखिर पसंद आए भी क्यों न, कोहली जब कप्तान थे तो रहाणे ही टीम के उप-कप्तान हुआ करते थे.
The #TATAIPL2025 action is back!
Location: M Chinnaswamy Stadium, Bengaluru pic.twitter.com/1OitOOMd41
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 15, 2025
कोहली-रहाणे की नंबर-1 पार्टनरशिप
आईपीएल में भले ही कोहली और रहाणे कभी-भी एक टीम के लिए नहीं खेल पाए लेकिन टीम इंडिया के लिए इन दोनों ने लंबा वक्त एक साथ बिताया. खास तौर पर टेस्ट टीम में नंबर-4 और नंबर-5 पर आते हुए कोहली और रहाणे ने कई शानदार साझेदारियां कीं. जोहानसबर्ग हो या मेलबर्न, दोनों की पार्टनरशिप ने टीम इंडिया को कई बार बचाया. यहां तक कि दोनों एक-दूसरे के नंबर-1 पार्टनर भी रहे. कोहली और रहाणे ने टेस्ट क्रिकेट में एक-दूसरे के साथ 67 पारियों में पार्टनरशिप की और कुल 3661 रन बनाए. इस दौरान दोनों के बीच 10 पार शतकीय साझेदारी हुई, जबकि 17 बार अर्धशतकीय साझेदारी भी हुई थी. मगर ये अजब संयोग है कि रहाणे टीम इंडिया से पहले ड्रॉप हुए लेकिन संन्यास कोहली ने पहले लिया.
source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/virat-kohli-meets-ajinkya-rahane-after-retirement-rcb-vs-kkr-ipl-2025-3291998.html