Ads Area

रोहित शर्मा ने छोटे भाई को सबके सामने डांटा, इतनी सी बात पर कप्तान को आया ‘गुस्सा’- VIDEO

रोहित शर्मा ने छोटे भाई को सबके सामने डांटा, इतनी सी बात पर कप्तान को आया ‘गुस्सा’- VIDEO

टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा इन दिनों लगातार चर्चा में हैं. कुछ दिनों पहले तक आईपीएल 2025 में दमदार पारियां खेलकर रोहित ने वाहवाही लूटी थी. मगर एक हफ्ते पहले ही अचानक टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर उन्होंने फैंस का दिल तोड़ दिया. मगर उनके फैंस को जल्द ही एक अच्छी खबर के कारण इस दुख से उबरने का मौका मिला क्योंकि रोहित के नाम पर मुंबई के ऐतिहासिक वानखेडे स्टेडियम में एक स्टैंड का उद्घाटन हो गया. इन इन सबके साथ ही रोहित अब अपने एक वीडियो के कारण भी चर्चा में हैं, जिसमें वो अपने छोटे भाई को डांटते हुए दिख रहे हैं.

शुक्रवार 16 मई का दिन रोहित शर्मा और उनके पूरे परिवार के लिए बेहद खास था. मुंबई के जिस वानखेडे स्टेडियम में उन्होंने बचपन से क्रिकेट खेलना शुरू किया, जिस स्टेडियम में उन्होंने टीम इंडिया के लिए कई यादगार पारियां खेलीं और पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को लहराया था, उसी स्टेडियम में उनके नाम नए स्टैंड का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर रोहित के साथ उनकी पत्नी, माता-पिता, भाई और उनका परिवार भी शामिल था.

छोटे भाई को क्यों डांटने लगे रोहित?

स्टैंड के उद्घाटन के वीडियो और फोटो तो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गए और फैंस का प्यार भी उन्हें मिला. मगर इस बीच एक और वीडियो ने सबका ध्यान खींचा और ये था रोहित का अपने छोटे भाई विशाल को डांटने का वीडियो. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में दिख रहा है कि रोहित अपनी लग्जरी कार के पिछले हिस्से को देख रहे हैं, जहां उन्हें किसी तरह का निशान दिखा. उन्होंने तुरंत छोटे भाई विशाल की ओर देखा और गुस्से में उनसे पूछा कि ये सब कैसे हुआ. इस पर विशाल ने जवाब दिया कि कार रिवर्स करते हुए ये हुआ. रोहित ने पूछा कि उनसे ये हुआ, इसके बाद विशाल ने कुछ जवाब दिया.

फैंस को पसंद आया रोहित का अंदाज

रोहित का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस अंदाज पर खूब मजे ले रहे हैं. टीम इंडिया हो या मुंबई इंडियंस, रोहित इस तरह से बड़े भाई के तौर पर अपने छोटे टीममेट्स को मजाक-मजाक में खूब डांटते हैं. ऐसे में अपने छोटे भाई के साथ भी उनका वैसे ही मजाकिया अंदाज में डांटना फैंस को पसंद आया. वहीं कुछ फैंस रोहित को ट्रोल करने की कोशिश भी करते दिखे कि छोटी सी बात पर वो अपने भाई को ऐसे डांट रहे हैं.



source https://www.tv9hindi.com/sports/cricket-news/rohit-sharma-scolds-brother-vishal-car-scratch-viral-video-3293750.html

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad